टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक का शो खत्म होने के बाद पहला म्यूजिक वीडियो 'मरजानिया' रिलीज हो चुका है। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। वही रुबीना के साथ इस गाने में उनके पति अभिनव शुक्ला भी नजर आए हैं। देसी म्यूजिक फैक्टरी में बनाए गए इस गाने को देखने के लिए रुबीना के फैंस काफी उतावले थे। अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है।
बात की जाए 'मरजानिया' की तो गाने में रुबीना- अभिनव पर खूब हुकुम चला रही हैं। नेहा कक्कड़ के इस गाने में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की क्यूट केमेस्ट्री भी देखने को मिली। कभी उनका अलगाव तो कभी उनका प्यार लोगो के बीच खूब सुर्खियों में रहा। तो बस इस गाने में भी वही नोकझोंक दिखाई गई है।
गाने में रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला से नखरीले अंदाज में शिकायत कर रही हैं। वह कह रही हैं कि अब तुम मुझसे प्यार नहीं करते, मेरा ख्याल नहीं रखते और इसलिए अब तुम्हारे साथ नहीं रहना। गाना रोमांटिक है और रुबीना-अभिनव की जोड़ी ने इसमें चार-चांद लगा दिए हैं।
रुबीना और अभिनव ने इस सॉन्ग में काफी बोल्ड पोज भी दिए हैं। रुबीना बिकिनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही दोनों ने स्विमिंग पूल के पास भी शूट किया है। ये गाना रिलीज़ होते ही फैंस के बीच छा गया है। इसे लोग जमकर लाइक्स और शेयर कर रहे है। रुबीना और अभिनव की हर तरफ तारीफे हो रही है। वही, नेहा कक्कड़ की आवाज़ का जादू भी फैंस के ऊपर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। साफ जाहिर है कि ये गाना भी सुपरहिट होने वाला है।