टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रहीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक ने सगाई कर ली है। ज्योतिका दिलैक ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रहे आरजे रजत शर्मा के साथ सगाई की है। इस सगाई की तस्वीरें ज्योतिका ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके जरिए इस बारे में जानकारी मिली है।
ज्योतिका दिलैक ने परिवार की मौजूदगी में रजत शर्मा को अंगूठी पहनाकर सगाई की है। इन दोनों की रिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ज्योतिका और रजत की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ज्योतिका ने अपनी सगाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है। जिसमें वो और रजत दोनों ही एक दूसरे को बड़े प्यार से देख रहे हैं।
इसके अलावा ज्योतिका ने एक और तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में रजत और ज्योतिका दोनों ही आसमान की तरफ देख रहे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ज्योतिका ने कैप्शन में लिखा, 'करीब 9 साल पहले हम पहली बार मिले थे और देखो आज हम कहां पहुंच गए हैं। आसमान की तरफ देखना ऐसा लग रहा है मानो ये प्यार के रंगों से भरा हुआ है।'
बता दें कि रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक उस समय चर्चा में आ गई थीं जब वो रुबीना से मिलने के लिए बिग बॉ 14 में पहुंची थीं। इस दौरान ज्योतिका की खूबसूरती को देख लोग उनके कायल हो गए थे। तभी से ज्योतिका की फैनफॉलोइंग भी खूब बढ़ गई थी। हालांकि ज्योतिका दिलैक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं।