बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान,अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस यामी गौतम जैकलिन फर्नांडीस की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जारी किये गए ट्रेलर में सभी स्टार्स अपने अपने रोल में शानदार लग रहे हैं। पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले महीने 17 सितम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने किया है।
कभी हंसी तो कभी डर...
फिल्म 'भूत पुलिस' का ट्रेलर 2 मिनट 48 सेकेंड का है। जिसे देखकर आपको कभी डर लगेगा तो कभी हंस-हंस कर लोपपोट हो जाएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे ये सभी सितारे मजाक-मजाक में भूत का असली शिकार बन जाते हैं। वैसे जहां तक है इसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ये फिल्म हॉरर कॉमेडी का परफेक्ट डोज साबित होने वाली है।
ऐसी है फिल्म की कहानी..
'भूत पुलिस ' की कहानी भूतों को पकड़ने वाले भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार सैफ और अर्जुन कपूर निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन कपूर और सैफ अली खान एक गोस्ट हंटर बने हुए हैं। परंतु ये दोनों कलाकार अपने लुक और काम से अपोजिट हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों वैसे नहीं है जैसा वे दिखते हैं। जबकि सैफ एक नकली बाबा विभूति है, जो कभी सेक्स करने की डिमांड करता है तो कभी भूत को पकड़ने के लिए शराब पीने की।
वहीं अर्जुन की बात करें तो उनका नाम फिल्म में चिरौंजी है और उनके पास एक खास स्पेशल बुक 'बाबा की किताब' है। इस किताब के जरिए वह भूत भगाने के उपाय बताते हैं। यामी गौतम के किरदार का नाम माया और जैकलीन फर्नांडीस के किरदार का नाम कनिका है। कनिका की भूमिका निभाने वाली जैकलीन और माया के रूप में यामी, पवन कृपलानी हॉरर कॉमेडी में चौकड़ी देखती ही बन रही है। फिल्म का डायलॉग और बैकग्राउंड साउंड सभी शानदार है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...