BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

इस घटना के बाद बदल गया था सलमान खान-ऐश्वर्या राय का रिश्ता, जानिए क्या हुआ था?

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम इंडस्ट्री के चर्चित स्टार्स की लिस्ट में शुमार है। एक समय था जब इन दोनों का नाम एक साथ लिया जाता था। और दोनों ही स्टार अपने समय की अधिकांश हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार होते थे। यह दोनों ना सिर्फ अपनी फिल्मों में बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं।  वही पर्सनल लाइफ की बात करे तो ऐसी कुछ प्रमुख घटनाओं के कारण  इन दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए ख़राब हो गया। आज के इस स्टोरी में हम आपको सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लाइफ से जुड़े एक चर्चित घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।  जिसने इनकी लव लाइफ में कोहराम मचा दिया था और कहते हैं कि यही घटना  इनकी ब्रेकअप का असली वजह बना था। 

‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी नजदीकियां 

दरसअल सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय था जब एक-दूसरे के बेहद करीब थे। इनकी नजदीकियां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। इसके बाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय को अक्सर साथ में देखा जाने लगा था।  कहते हैं कि ऐश्वर्या के सलमान खान की लाइफ में आने से पहले ही सलमान इंडस्ट्री के काफी चर्चित चेहरा बन चुके थे। 

शादी को लेकर हुई रिश्तों में तनाव 

वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के पास सबकुछ था जैसे नाम, पैसा, फैन फॉलोविंग। ऐसे में सलमान चाहते थे कि वो अब घर बसा लें यानी सलमान शादी के बंधन में बांधना चाहते थे।  और सलमान खान ऐश्वर्या राय से भी यही कमिटमेंट चाहते थे. हालांकि, ऐश्वर्या तब इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहीं थीं और शादी नहीं करना चाहती थीं। वही इसी बात के लेकर दोनों के बीच अक्सर झगडे होते रहते थे। और सलमान और ऐश्वर्या के बीच तनाव बढ़ने लगा था.

सलमान ने किया था ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा 

वही दोंनो के रिश्तो के बीच अभी अन-बन चल ही रहा था कि एक रात सलमान खान, ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए और लगभग आधी रात को एक्ट्रेस के घर के बाहर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। वही  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान लगभग देर रात को ऐश्वर्या राय के फ़्लैट का दरवाज़ा पीटते रहे लेकिन एक्ट्रेस ने गेट नहीं खोला। और यह घटना अगले दिन की सुर्खियां में बन गई और इसके चलते सलमान और ऐश्वर्या दोनों की इमेज काफी खराब हुई थी। वही खबरे ये भी आई थी की कई बार सलमान खान ने नशे की हालत में ऐश्वर्या पर हाथ भी उठाया था।  जिसके कारण दोनों के रिश्तो में काफी तनाव बना रहता था। वही इन्ही सब घटनाओं  के बाद ही ऐश्वर्या ने सलमान खान से किनारा कर लिया था।