बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल सलमान खान ने ईद पर अपनी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं की है तो इस वजह से फैंस उनकी आने वाली फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें अब सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिससे ये पता चलता है कि उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
आपको बता दें, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनकी आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की एक झलक दिखाई दे रही है। जिसे देखकर सलमान के फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहें हैं। पोस्ट की गई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान चश्मा लगाए हुए साथ ही बड़े बालों में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में रॉड पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही वो काफी गुस्से में एक्सप्रेशन दे रहें हैं। सलमान खान की इस फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फिल्म में काफी एक्शन दिखाया जाएगा। इस फिल्म की ये फोटो शेयर करने के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, “मेरी नई फिल्म की शूटिंग शुरू”।
इसके साथ आपको ये भी बता दें, कि सलमान खान ने अपने कैप्शन में शूटिंग शुरु होने की बात तो कही है लेकिन उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया है। हालांकि फैंस और कई जाने माने सेलेब्स ने ये अंदाज़ा लगा लिया है कि फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू हो गई है।
बता दें, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, “शूट शुरू हो चुका है।” और साथ ही इस फोटो में पूजा हेगड़े ने सलमान खान का लकी ब्रेसलेट पहना हुआ है। जानकारी के अनुसार, सलमान खान ने हाल ही में मुंबई के विले पार्ले में स्थापित सेट पर फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें, फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी मेन लीड रोल में दिखाई देंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' के अलावा फिल्म 'टाइगर 3' में भी नज़र आने वाले हैं। साथ ही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो रोल करते दिखाई देंगे।