छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। शो में आए दिन दिलचसप ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते हैं। घर में आए दिन रिश्तें बदलते हुए दिखाई देते हैं। वही इस पुरे हफ्ते घर में काफी ज्यादा घमासान देखने को मिली। ऐसे में अब पुरे हफ्ते का चार्टबुक लेकर शो के होस्ट होस्ट सलमान वीकेंड का वार लेकर हाज़िर हो गए हैं। लेकिन इस बार सलमान घर के इन दो कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल बाईट हफ्ते शालीन और टीना ने अपने रिश्ते से घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस को भी काफी ज्यादा कंफ्यूज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां टीनाऔर शालीन अभी दूसरे से काफी लड़ते हुए दिखाई देते है तो वही दूसरे पल में दोनों एक दूसरे के करीब आकर ऐसे गले लग जाते हैं। जैसे क्कुह हुआ ही नहीं हो।इसी के साथ हाल ही में घर में हुए न्यू ईयर पार्टी में शालीन और टीना का रोमांटिक डांस देख तो घर के कंटेस्टेंट सहित दर्शकों के होश उड़ गए थे।
वही अब बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में इसकी एक झलक दिखाई गई। जहां सलमान खान टीना दत्ता से पूछते हैं कि वो क्या और किसके साथ खेल रही हैं? इस पर टीना दत्ता कहती हैं, 'सर मैं एक्ट नहीं करती। मैंने शालीन को भी कहा है कि हम साथ नहीं हो सकते।' इसके बाद सलमान खान टीना दत्ता को गुस्से में बताते हैं कि उनके गेम में कोई निरंतरता नहीं है। वो कमजोर पड़ती हैं तो शालीन के पास चली जाती हैं।मजबूत होती हैं तो उसे छोड़कर चली जाती हैं। इसके बाद सलमान खान पार्टी का मुद्दा उठाकर बोलते हैं कि अभी लड़ाई हुई और जैसे ही म्यूजिक चला चिपक गए। ये चल रहा है।
सलमान खान टीना दत्ता से पूछते हैं कि क्या वहां कोई और नहीं था जिसके साथ डांस किया जा सके या चिपका जा सके। सलमान खान कहते हैं कि ये रिश्ता फेक है। हालांकि इस बातचीत के बीच में शालीन भनोट भी कूदते हैं। वो सुपरस्टार से कहते हैं, 'सर आप उसके साथ ज्यादा हार्ड मत होइए' इस पर सलमान खान भड़क कर उससे दोबारा पूछते हैं कि उन्होंने क्या कहा। जिस पर शालीन भनोट चुप हो जाते हैं। इतना ही नहीं, आने वाले वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की भी क्लास लगाने वाले हैं।
अब प्रोमो वीडियो देखने से तो यही लगत है की ये वीकेंड का वार काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग और गरमा-गर्मी वाला होने वाला हैं। जहां मजाक-मस्ती से दूर सिर्फ क्लास लगता हुआ दिखाई दे रहा हैं।