फैशन डिजाइनर Rohit Bal के निधन पर इमोशनल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

भारतीय फैशन इंडस्ट्री के मशहूर और दिग्गज फैशन डिजाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर पसरी हुई है
फैशन डिजाइनर Rohit Bal के निधन पर इमोशनल हुए Salman Khan, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात
Published on

इंडियन फैशन इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले मशहूर भारतीय फैशन डिजाइनर रोहित बल का 1 नवंबर को 63 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने यूनिक डिजाइन और रचनात्मकता के चलते वे भारतीय फैशन इंडस्ट्री में बेहद सम्मानित थे. उनके निधन पर कई सितारों ने शोक व्यक्त किया. हाल ही में उनके अंतिम संस्कार में भी कई सेलेब्स पहुंचे, जिन्होंने डिजाइनर को श्रद्धांजलि दी और सभी के चेहरे गमगीन नजर आए. 

इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी डिजाइनर रोहित बल के निधन पर इमोशनल होते नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रोहित को श्रद्धांजलि दी. हाल ही में सलमान खान ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पीस रोहित बल'. रोहित बल को भारत की सांस्कृतिक विरासत को फैशन के जरिए आधुनिक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता था. सलमान खान के अलावा भी कई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

डिजाइनर की मौत पर सेलेब्स ने जाहिर किया शोक

सोनम कपूर ने लिखा, 'प्रिय गुड्डा, आपके जाने की खबर सुनकर मेरा दिल बहुत दुखी है. मुझे आपका साथ पाने, आपके डिजाइन किए हुए कपड़े पहनने और आपके लिए कई बार रैंप पर वॉक करने का सौभाग्य मिला है, जिसके लिए मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले. हमेशा से मैं आपकी बड़ी फैन रही हूं'. इसके अलावा अनन्या पांडे ने भी एक इवेंट से रोहित बल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'गुड्डा ओम शांति'. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रोहित बल के निधन को 'दुखद और चौंकाने वाला' बताया. 

FDCI ने भी डिजाइनर की मौत पर व्यक्त किया शोक 

इसके अलावा फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मशहूर डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि रोहित बल, जो FDCI के संस्थापक सदस्य थे, ने पारंपरिक डिजाइन को आधुनिक तरीके से पेश करके भारतीय फैशन को एक नई पहचान दी. उनकी कला, नए प्रयोग और दूरदर्शिता ने फैशन की दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए FDCI ने कहा, 'आप सच्चे लीजेंड थे, गुड्डा. शांति से आराम करें'. रोहित दिल की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका इलाज चल रहा था. 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com