बॉलीवुड अभिनेता Ranveer singh अक्सर अपनी एनर्जी को लेकर जाने जाते हैं। साथ ही उनका ड्रेसिंग सेंस भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा मशहूर है। हर किसी अवसर पर एक अजीब ड्रेस में मीडिया के सामने आने का जितना दम रणवीर रखते हैं।

शायद ही आपने किसी और अभिनेता को देखा होगा। उनका ये डे्रसिंग सेंस सोशल मीडिया पर कई बार मजाक और ट्रोलिंग की वजह भी बन चुकी है। लेकिन Ranveer singh को इन बतों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।

बिग बॉस 12 के लॉन्च इवेंट के दौरान दबंग खान हुए ट्रोल
बता दें कि Ranveer singh के इस अंदाज पर ही तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिदा हैं। वह कई बार यह बात बोल चुकी हैं कि रणवीर सिंह जो भी कपड़े पहनकर लोगों के सामने आए वह हमेशा अच्छे ही लगते हैं और वह ऐसे कपड़े पहनने के बावजूद भी सबसे सामने आने का दम रखते हैं। और वह शायद ही किसी में भी नहीं है।

जबकि सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण भी रणवीर सिंह का बहुत बार मजाक उड़ा चुकी हैं। बीते दिनों भी उन्होंने फैंस के सामने सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों पर कटाक्ष कर डाला और अब इसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी पीछे नहीं रहे हैं। जी हां बिग बॉस 12 के लॉन्च इवेंट के दौरान उन्हें भी Ranveer singh का मजाक उड़ाते देखा गया।
https://instagram.com/p/BnXmfDonqBT/?utm_source=ig_embedदरअसल 'बिग बॉस' के सीज़न 12 के लॉन्च के दौरान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो सलमान ने एक ऐसे रिपोर्टर के ऊपर मज़ाक उड़ाया जिसने अजीबोगरीब कपड़े पहने हुए थे। सलमान ने उसे उठाकर कपड़ों के बहाने रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल पर तंज कस दिया।

सलमान ने उस रिपोर्टर से कहा, 'ये कपड़े कौन सिलेक्ट करता है आपके लिए?' लेकिन इससे पहले कि कोई और उस सवाल का जवाब दे पाता, सलमान ने खुद ही जवाब दे दिया और कहा, 'रणवीर सिंह। इसके बाद वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े।
