सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कभी उनके नाम पर धमकी भरी खत मिलता है तो कभी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम उन्हें टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में मौत के घाट उतारने की बात कहता है। वहीं, अब सलमान को एक बार फिर जानलेवा धमकी दी गई है। इस बार उन्हें मेल भेजकर गैंगस्टर ने अपने खौफनाक इरादे बताए हैं। अब लॉरेंस बिश्नोई के बाद कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के नाम से एक्टर को धमकी भरा मेल भेजा गया है।
खुद को कनाडा में छिपे अपराधी गोल्डी बराड़ का सहयोगी बताते हुए रोहित गर्ग नाम के शख्स ने मेल पर धमकी दी। इस मेल में लिखा है, 'सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखा होगा, अगर इस मामले को बंद कराना है तो तुरंत गोल्डी बराड़ से बात कर लो। अभी वक्त रहते बता दिया, अगली बार जोर का झटका लगेगा।' इस मेल की जानकारी मुंबई पुलिस तक पहुंचा दी गई है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
साथ ही गैंगस्टर की इस धमकी को ध्यान में रखते हुए सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। गोल्डी बराड़ से मिले थ्रेट के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। अब पुलिस एक्टर के घर के बाहर किसी को भी इकट्ठा नहीं होने दे रही। इसके अलावा मुंबई पुलिस की ओर से कुछ दिनों तक सलमान को ग्राउंड एक्टिविटीज से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।
वहीं, 21 अप्रैल को सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' रिलीज हो रही है। सबकी निगाहें भाईजान की इस फिल्म पर है। लेकिन लगातार मिल रहे इन डेथ थ्रेट्स के बाद सलमान उस तरह से प्रमोशन एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जैसा अक्सर फिल्म रिलीज से पहले देखने को मिलता है, जिसका असर फिल्म की कमर्शियल सक्सेस पर पड़ सकता है।
इसके अलावा इस वक्त सलमान कहां हैं, ये जानकारी भी किसी को नहीं दी जा रही। फिलहाल सिर्फ इतनी ही खबर सामने आ रही है कि वो मुंबई में नहीं हैं। वहीं, पुलिस ने एक्टर को अपना शेड्यूल बदलने और लोकेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर न देने की सलाह दी है।