बिग बॉस 16 में इस वक़्त जो सदस्य सबसे ज़्यादा छाया हुआ है वो हैं प्रियंका चाहर चौधरी। इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी इस तरह से अपनी बात सामने रखती और सभी मुद्दों में घुसती नज़र आ रही हैं कि फैंस भी एक्ट्रेस से काफी इम्प्रेस्ड हैं। प्रियंका ने इस शो में अपनी असली पर्सनालिटी दिखाकर सभी का दिल जीत लिया है। ऐसे में उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी का पहला हकदार माना जा रहा है।
फैंस को यही लगता है कि ये शो प्रियंका ही जीतेंगी। वहीं, अब जो खबर सामने आई है उससे एक्ट्रेस के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, अब एक्ट्रेस की किस्मत चमक उठी है। लगता है बिग बॉस के बाद वो अपनी करियर की बुलंदियों पर पहुंचने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस को बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक बड़ा ऑफर मिल गया है।
इतना ही नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी शाहरुख खान की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रियंका चाहर चौधरी को बॉलीवुड के किंग खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में अहम रोल ऑफर हुआ है। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सलमान खान ने खुद डंकी के लिए प्रियंका का नाम रिकमेंड किया है।
खबर है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक ऐसी लड़की की तलाश में थे जिसका पंजाबी बैकग्राउंड हो और वो रोल में फिट बैठे। ऐसे में सलमान खान ने प्रोडक्शन हाउस को प्रियंका के नाम का सुझाव दिया। जिसके बाद प्रियंका की टीम से प्रोडक्शन हाउस ने कॉन्टैक्ट किया और डंकी में प्रियंका को रोल ऑफर हुआ।
आपको बता दें, ये रोल ज्यादा बड़ा तो नहीं है लेकिन इसका ऑडियंस पर इंपैक्ट जरूर होगा। हालांकि, अभी तक प्रियंका की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसे में सभी यही दुआ कर रहे हैं कि ये न्यूज सही हो। अगर करियर के शुरुआत में एक्ट्रेस को शाहरुख खान की फिल्म में काम मिलता है तो उनकी किस्मत चमकने से कोई नहीं रोक सकता। बता दें, ये मूवी इसी साल रिलीज होगी। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर कई बार सलमान खान खुद बोलते नज़र आए हैं कि उनका फ्यूचर ब्राइट है। ऐसे में अगर सलमान का साथ प्रियंका को मिला तो उनका करियर पटरी पर आ जाएगा।