अपनी ही EX गर्लफ्रेंड की फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Salman Khan, बाकी स्टारकास्ट की तलाश है जारी?

बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सलमान खान आने वाले दिनों में 1989 की ‘त्रिदेव’ के रीमेक में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। मेकर्स इस फिल्म के बाकि स्टार कास्ट की तलाश कर रही है।
अपनी ही EX गर्लफ्रेंड की फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Salman Khan, बाकी स्टारकास्ट की तलाश है जारी?
Published on

बॉलीवुड
में दिनों रीमेक फिल्मों का चलन काफी ज्यादा प्रचलित हो गया है। साउथ और हॉलीवुड
फिल्मों के रिमेक के साथ-साथ अब बॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बनाने की तैयारियां भी
शुरु हो गई है।
सलमान खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो ऐसे स्टार्स ने हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा रीमेक्स में काम किया है। अब बी-टाउन के भाईजान
सलमान खान जल्द ही एक और रीमेक फिल्म से जुड़ने वाले हैं। हालांकि इस बार ये साउथ
की नहीं बल्कि बॉलीवुड की ही फिल्म होगी।

खबरों के मुताबिक, साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' का जल्द ही रीमेक बनने वाला
है। त्रिदेव में सनी देओल
, जैकी श्रॉफ,
नसीरुद्दीन
शाह और दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थी। वहीं
फिल्म के रीमेक के लिए मेकर्स ने सलमान खान को अप्रोच किया है। फिलहाल सलमान
त्रिदेव के निर्देशक राजीव राय से इसके रीमेक को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

कहा तो यहां तक जा रहा है कि सलमान खान को ये कांसेप्ट काफी
पसंद आया है। आने वाले दिनों में मेकर्स सलमान खान के साथ-साथ बाकी स्टारकास्ट को
लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि अभी त्रिदेव के रीमेक के लिए
किसी और स्टार का नाम सामने नहीं आया है, मेकर्स बाकि स्टार कास्ट की तलाश कर रहे
हैं।

बता दें कि सलमान खान बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने
हुए है। एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद एक्टर ने टोयोटा लैंड
क्रूजर को अपग्रेड किया है। भाईजान की गाड़ी में बुलेटप्रूफ ग्लास और आर्मर हैं।
इसी के साथ अभिनेता को बंदूक रखने का लाइसेंस भी मिल गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग
फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा पूजा
हेगड़े, शहनाज गिल अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com