BREAKING NEWS

PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾

अपनी ही EX गर्लफ्रेंड की फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Salman Khan, बाकी स्टारकास्ट की तलाश है जारी?

बॉलीवुड में दिनों रीमेक फिल्मों का चलन काफी ज्यादा प्रचलित हो गया है। साउथ और हॉलीवुड फिल्मों के रिमेक के साथ-साथ अब बॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बनाने की तैयारियां भी शुरु हो गई है। सलमान खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो ऐसे स्टार्स ने हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा रीमेक्स में काम किया है। अब बी-टाउन के भाईजान सलमान खान जल्द ही एक और रीमेक फिल्म से जुड़ने वाले हैं। हालांकि इस बार ये साउथ की नहीं बल्कि बॉलीवुड की ही फिल्म होगी।

Salman Khan Seen Travelling in Bulletproof Toyota Land Cruiser Suv Amid  Death Threats, Watch

खबरों के मुताबिक, साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' का जल्द ही रीमेक बनने वाला है। त्रिदेव में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थी। वहीं फिल्म के रीमेक के लिए मेकर्स ने सलमान खान को अप्रोच किया है। फिलहाल सलमान त्रिदेव के निर्देशक राजीव राय से इसके रीमेक को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

Tridev (1989) - Review, Star Cast, News, Photos | Cinestaan

कहा तो यहां तक जा रहा है कि सलमान खान को ये कांसेप्ट काफी पसंद आया है। आने वाले दिनों में मेकर्स सलमान खान के साथ-साथ बाकी स्टारकास्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि अभी त्रिदेव के रीमेक के लिए किसी और स्टार का नाम सामने नहीं आया है, मेकर्स बाकि स्टार कास्ट की तलाश कर रहे हैं।

Tridev (1989)

बता दें कि सलमान खान बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद एक्टर ने टोयोटा लैंड क्रूजर को अपग्रेड किया है। भाईजान की गाड़ी में बुलेटप्रूफ ग्लास और आर्मर हैं। इसी के साथ अभिनेता को बंदूक रखने का लाइसेंस भी मिल गया है।

Salman Khan - IMDb

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।