

View this post on Instagram
My life in one frame? My brother & My son. Thank you god for the choicest blessing ?
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
अर्पिता खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद प्यारभरा कैप्शन भी लिखा , \" “My life in one frame. My brother and my son, Thank you god for the choicest blessing,” यानी मेरी लाइफ एक फ्रेम में मेरा भाई और मेरा बेटा ! भगवान् का शुक्रिया इस आशीर्वाद के लिए !इस तस्वीर में सलमान खान के भांजे अहिल ही अपने मामूजान के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे है। इस तस्वीर में सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी है।
आपको बात दें अर्पिता खान ने साल 2014 में अभिनेता आयुष शर्मा से शादी थी और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अहिल है। सलमान खान अपने भांजे अहिल से बेहद प्यार करते है और अक्सर अपने प्यारे भांजे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।
इस अभिनेत्री को मोदी के मंत्री के खिलाफ उतारा मैदान में, पीएम इमरान खान को किया था डेट
![]()