BREAKING NEWS

सुपर संडे : निकहत ने दूसरा, लवलीना ने पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता◾राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं : सुखबीर बादल◾उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना◾MP : महाकाल को जल चढ़ाने के लिए बुजुर्ग महिला ने किया हंगामा, अंतत: पूरी हुई इच्छा◾लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों की कार रैली को दिखाई हरी झंडी◾JP Nadda ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा - 'कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, दलाली, बंटवारा करने वाली, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी'◾अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस, माफिया बोला - ये मेरी हत्या करना चाहते है◾'सत्याग्रह' नहीं 'दुराग्रह' : BJP का Congress पर हमला◾Ashok Gehlot ने कहा- 'तीसरी बार मुझे राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया, ओबीसी के लिए इससे बड़ा संदेश क्या होगा'◾Jodhpur Crime: सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार◾CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,असत्य के मार्ग पर चलने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते◾'मन की बात' में PM Modi ने नारी शक्ति को किया सलाम◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द पर बोले चिदंबरम कहा- मिलेंगा चुनाव में फायदा◾ पुतिन का बड़ा बयान, कहा- 'बेलारूस में परमाणु हथियार करेंगे तैनात' ◾CPI नेता ने BJP और RSS को हराने के लिए विपक्ष एकजुटता पर दिया जोर◾कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, कर्नाटक में पार्टी की सरकार बनने पर मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करेंगे◾खरगे ने BJP के OBC समुदाय के अपमान वाले बयान पर किया पलटवार, भगोड़ों की निंदा करने पर इतना दर्द क्यों◾ खालिस्तान को लेकर प्रदर्शनों पर भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, 'कही स्पष्टीकरण की बात'◾राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾

मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार की लिस्ट आई सामने, आलिया-दीपिका को पछाड़ इस साउथ अदाकारा ने मारी बाजी

साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। एक्ट्रेस के चाहने वाले ना सिर्फ साउथ बल्कि देश के हर कोने में है। एक्टिंग हो या फिर डांसिंग हर चीज में सामंथा का कोई जवाब नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर सामंथा का जादू तो पहले से ही बरकरार है लेकिन अब तो सामंथा ने बॉलीवुड की सभी दिग्गज अभिनेत्रियों को पछाड़ नया खिताब अपने नाम कर लिया है।

5 upcoming movies of Samantha Ruth Prabhu to look forward to | PINKVILLA

दरअसल हाल ही में ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव की तरफ से मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी गई, जिसमें 10 एक्ट्रेसेस के नाम शामिल थे। इस लिस्ट में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण और कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पछाड़ साउथ अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार चुनी गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से साउथ एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं।

बता दें कि मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट में सामंथा टॉप पर हैं। वहीं दूसरे पायदान में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम है। तीसरे में नयनतारा, चौथे पर काजल अग्रवाल, पांचवें पर दीपिका पादुकोण, छठे पर रश्मिका मंदाना, सांतवे पर कैटरीना कैफ आठवें पर अनुष्का शेट्टी, नौवें पर कृति सुरेश और दसवें पर त्रिशा कृष्णन का नाम दर्ज है।

गौर करने वाली बात ये है कि आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के अलावा इस लिस्ट में कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाई है। इन तीनों के अलावा इस लिस्ट में बाकि  7 एक्ट्रेसेस साउथ इंडस्ट्री की हैं। इस मतलब साफ है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा साउथ एक्ट्रेसेस ने लोगों के दिलों दिमाग में अपनी खास जगह बनाई है।

On Samantha Akkineni's birthday, her 5 most memorable performances |  Entertainment News,The Indian Express

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा हाल ही में अपनी फिल्म यशोदा में नजर आई थी। जिसका परफॉरमेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रहा है और दर्शकों को फिल्म और सामंथा की एक्टिंग बहुत पसंद आई थी। सामंथा अब जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आने वाली है। इसके अलावा सामंथा जल्द ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म में भी दिखाई देंगी।