संभावना सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी और रियलिटी शोज में काम किया हैं। साथ ही संभावना भोजपुरी इंडस्ट्री में ख़ासा नाम कमा चुकी हैं। वहीं, इन दिनों वो अपनी व्लॉगिंग के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर डेली व्लॉगस बनती हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं, अब ऐसा लगता है एक्टर, डांसर और व्लॉगर बनने के बाद उन्होंने अपने करियर में बड़ा यू- टर्न ले लिया है।
अब संभावना सेठ ने पॉलिटिक्स में भी अपनी किस्मत आज़माने का फैसला ले लिया है। इतना ही नहीं अब उन्होंने एक पोलिटिकल पार्टी भी ज्वाइन कर ली है। इस बात का ऐलान खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से किया। आपको बता दें, संभावना सेठ ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में AAP दफ्तर में संभावना को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि संभावना सेठ के ज्वाइन करने से पार्टी को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बाकी जगहों पर भी मजबूती मिलेगी और अरविंद केजरीवाल के विजन को देशभर में ले जाने में मदद मिलेगी।
वहीं, संभावना सेठ ने कहा कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी डांस से अलग राजनीति में आऊंगी। ये मेरे नेचर में था लेकिन सोचा नहीं था। मैं कुछ अच्छा करना चाह रही हूं। मैं अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए भी लोगों से कनेक्ट और मदद करने की कोशिश करती हूं। चाहे डिप्रेशन की बात हो या कोविड के दौरान की परेशानी।'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'पापा का हमेशा से सपना था कि मै देश के लिए कुछ करूं, बस सही रास्ते की तालाश थी जो आज आम आदमी पार्टी के रूप में मेरे सामने आया। मुझे अपने देश के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जी, संजय सिंह और डॉ.संदीप पाठक जी की बहुत शुक्रगुज़ार हूं। अब तक दो हाथों से जो मदद कर पाई वो की, अब हाथ बढ़े हैं तो मदद भी बढ़ेगी।'