बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल हुए संजय दत्त, फैंस ने बताया भेदभाव ….

संजय दत्त ने अपनी बेटी इकरा के साथ सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की। उनके इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से उनके पोस्ट पर ट्रॉल्लिंग शुरू हो !
बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल हुए संजय दत्त, फैंस ने बताया भेदभाव ….
Published on

आजकल सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना ट्रेंड बन गया है और बात चाहे छोटी हो या बड़ी ट्रोलर्स के तीखे कमेंट सेलिब्रिटीज के लिए हमेशा तैयार होते है। इन दिनों संजय दत्त सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है जिसमे उनकी कोई गलती भी नहीं है।

संजय दत्त बदकिस्मती से एक बार फिर ऐसे विवाद में पद गया है जहाँ वो करने गए थे पर आ गए लोगों के निशाने पर ! संजय एक अच्छे पिता है और इस बात को सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं आम लोग भी जानते है।

बीते दिनों नेशनल गर्ल चाइल्ड डे था और संजय इस मौके पर अपनी बेटी को विश करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी इकरा के साथ सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की। उनके इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से उनके पोस्ट पर ट्रॉल्लिंग शुरू हो !

संजय दत्त ने इस पोस्ट के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी डाला था ' मेरी बेटी ही मेरा खजाना है। मैं दुआ करता हूँ हर बेटी को प्यार और देखभाल मिले जितना वो चाहती है ! अब इस खूबूसरत पोस्ट के बावजूद आखिर ऐसी क्या कमी रह गयी जो ट्रोलिंग शुरू हो गयी, आईये जानते है।

आपको बता दें इसकी वजह है संजय की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त जिस वजह से इंस्टाग्राम यूजर्स संजय दत्त को लगातार ट्रोल कर रहे है। त्रिशला दत्त संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी है और काफी फैंस है। त्रिशला 31वर्ष की है और बॉलीवुड से दूर है। बॉलीवुड से दूर होने के बावजूद त्रिशला हमेशा लाइमलाइट में रही है।

अब त्रिशला के फैंस को ये दिक्कत है की संजय ने इकरा के साथ तस्वीर पोस्ट की पर त्रिशला भी उनकी बेटी है तो उनके साथ तस्वीर पोस्ट क्यों की गयी। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स संजय दत्त को भेदभाव करने वाला इंसान तक बता रहे है।

अब संजय इस ट्रॉल्लिंग के बारे है ये तो वही बता सकते है पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी राय देने में व्यस्त है। अब देखना होगा की संजय इस ट्रॉल्लिंग का जवाब किस तरह देते है। फिलहाल आप पढ़िए संजय दत्त की पोस्ट पर ट्रोलर्स के तंज भरे कमैंट्स :

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com