बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त दुबई से वापस आकर मुंबई में अपना कैंसर का इलाज करा रहे हैं। ऐसे में दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ये तस्वीर अभिनेता की मुंबई अस्पताल की है,जिसमें वो बहुत ज्यादा कमजोर दिख रहे हैं। ये तस्वीर संजय दत्त ने अपने एक फैन के साथ क्लिक करवाई है। अब तस्वीर देखकर संजय दत्त के फैंस उनके जल्द ही स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
फैन्स ने एक्टर के लिए की कामना
संजय दत्त की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, 'बाबा काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मैं एक कलाकार के रूप में आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन एक इंसान के नाते मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान आपको शक्ति प्रदान करें। शुभकामनाएं हमेशा सब कुछ अच्छा होगा।
बता दें इस वक्त संजय दत्त की तबीयत कुछ ठीक नहीं है उन्होंने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम बताया था कि वो कुछ वक्त के लिए अपना इलाज करने के लिए छुट्टियां ले रहे हैं। हालांकि एक्टर और उनके परिवार की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि उनकी क्या परेशानी है।
मालूम हो कि संजय दत्त पिछले महीने 10 दिनों के लिए प्राइवेट हवाई जहाज लेकर दुबई में अपने बच्चों के पास पहुंचे थे। यह पहला मौका था जब बीमारी के बाद संजय दत्त ने अपने बच्चों से मुलाकात की थी।
संजू बाबा की आगामी फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के हाथ कई सारी फिल्में लगी हुई है,जिनमें शमशेरा,भुज केजीएफ,पृथ्वीराज व तोरबाज जैसी कई सारी फिल्में शामिल हैं। वहीं संजय आखिरी बार महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म सड़क 2 में दिखाई दिए थे।