हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों अपने बच्चे और पति के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। वैसे सपना के पति वीर साहू के लिए 18 दिसंबर का दिन बेहद खास रहा। वहीं शादी के बाद वीर साहू का पहला बर्थडे जन्मदिन था,जिसे उन्होंने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया।
दरअसल सपना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पति के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में वीर के पूरे फेस पर केक लगा हुआ है और उन्होंने अपने बेबी को गोद में लिया हुआ है। वहीं सपना चौधरी उनके पास में खड़ी हुई हैं और अपने बेटे को देख रही हैं। इस दौरान सपना और उनके पति ने मैचिंग करके पीले रंग की डे्रस पहनी है।
इन फोटोज के कैप्शन में सपना ने लिखा,जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं माई किंग। सपना और वीर जहां पर खड़े हैं उसके पीछे के बैकग्राउंड को देखकर ऐसा लग रहा है कि सपना ने अपने पति के बर्थडे पर खूब सारी तैयारियां की थीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने रूम की सजावट अलग अलग रंग के गुब्बारे से करवाई है।
गौरतलब है कि सपना के बेटे की एक झलक देखने को लोग तरह रहे थे पिछले दिनों उन्होंने एक फोटो शेयर की थी। ये पहली बार था जब सपना ने अपने बेटे की फोटो को फैंस के साथ शेयर किया है। इस फोटो में सिंगर अपने बेटे को गोद में लिए खड़ी हुई है। फोटो शेयर करके उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है,हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन का दीदावर पैदा।
बता दें सपना चौधरी ने हरियाणवी सिंगर,राइटर और मॉडल वीर साहू से जनवरी में गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस शादी के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं लगी।
वहीं सपना और वीर की शादी का खुलासा तब हुआ जब सपना ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद सपना ने अपनी शादी के बाद वीर के साथ पहली बार करवाचौथ के खास मौके पर तस्वीर साझा की थी।