बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो को लोग काफी प्यार देते है। ऐसे में सारा का एक लेटेस्ट पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बार फिर अपने दोस्त और को-स्टार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करती दिख रही हैं। सारा ने सुशांत संग अपने कुछ खास पलों को याद किया है। जिसे देखने के बाद सुशांत के फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी केदारनाथ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत अहम रोल में नजर आए थे। केदारनाथ को रिलीज हुए चार साल पूरे हो चुके हैं। अपनी फिल्म को रिलीज हुए चार साल पूरे होने पर सारा अली खान ने इंस्टग्राम पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं।
पहली तस्वीर में सुशांत अपनी को-स्टार सारा के सिर पर हैडफोन लगाते दिख रहे हैं और सारा उनकी तरफ हंसते हुए देख रही हैं। दूसरी तस्वीर में सुशांत और सारा एक बड़े से पत्थर पर बैठे दिख रहे हैं। बाकि तस्वीरों में सारा कभी मैंगी खाती तो कभी मेकअप कराती नजर आ रही है और लास्ट फोटो में सारा अपने हाथ में अवॉर्ड पकड़ी खड़ी दिखाई दे रही है। सारा ने अपनी पोस्ट के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।
सारा अली खान ने अपने कैप्शन में लिखा- “चार साल पहले आज के ही दिन मेरा सपना पूरा हुआ था। आज भी ये एक सपने की तरह महसूस होता है और ऐसा ही एहसास बना रहेगा। मैं अगस्त 2017 में वापस जाना चाहती हूं। वापस से हर एक एक सीन दोबारा करना चाहती हूं। हर एक पल बहुत स्पेशल था।”सारा ने आगे सुशांत के लिखा, “मैंने बहुत कुछ सुशांत से सीखा। सुशांत ने किताबों, गानों, फिल्मों, एक्टिंग, स्टार्स, आसमान से लेकर बहुत कुछ सिखाया। मैंने उस हर मैगी और कुरकुरे को एन्जॉय किया। हम 4 बजे उठकर फिल्म की तैयारी करते थे। इन लाइफटाइम यादों के लिए शुक्रिया। जय भोलेनाथ। जैसे रात में पूरा चांद चमकता है वैसे ही सुशांत भी टिमटिमा रहे हैं। वह ऐसा चमकता सितारा है जो हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे। केदारनाथ से आकाशगंगा तक।”
सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए सारा को बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। केदारनाथ के अलावा एक्ट्रेस ने सिंबा, लव आजकल, कुली नम्बर-1 और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है।