वैसे तो देशभर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है,लेकिन इस बीच कई सेलेब्स ऐसे हैं जो पेरेंट्स बन चुके हैं और इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अपने जल्द पेरेंट्स बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की है। इन्हीं में से एक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक भी है,जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही यह खुशखबरी सभी के साथ शेयर कि उनके घर एक नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। हाल ही में मॉडल नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शावर की कुछ अनदेखी तस्वीर शेयर की है। खास बात इन फोटोज में नताशा बिंदास अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं हैं।
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही नताशा और हार्दिक ने बेबी शावर कार्यक्रम का आयोजन किया था। फोटोज में आप देख सकते हैं बैकग्राउंड में उनका घर भी सजा हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही उनके साथ पालतू कुत्ते भी हैं।
नताशा ने इन तस्वीरों के साथ पृथ्वी और दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। वहीं बात अगर लुक्स की करें तो हार्दिक ने इस दौरान ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक जींस पहनी हुई है। वहीं नताशा ने डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस कैरी की है।
बता दें कि इसी साल जनवरी में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से सगाई रचाई। वहीं अचानक सगाई करके हार्दिक ने लगभग सभी को हैरान चौंका दिया था। सगाई की फोटोज हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थीं, जिसमें नताशा अपनी अंगूठी दिखाती हुई नजर आयी।
बात करें नताशा स्टेनकोविक की तो एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। नताशा को आखिरी बार फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थी।