साल 2019 के शुरू होने के साथ-साथ मशहूर सीरियल 'भाभी जी घर पर है' की फेम सौम्या टंडन के घर नन्हीं सी जान की किलकारियां गूंजी थी। सौम्या टंडन ने 14 जनवरी 2019 को बेबी बॉय को जन्म दिया था। फैंस की राय लेने के बाद सौम्या ने अपने बेटे का नाम मिरान रखा था।
सौम्या ने अपने लॉग्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से साल 2016 में गुपचुप शादी रचा ली है। अब शादी के करीब तीन साल बाद उन्होंने अपने प्यारे से बेटे मिरान को जन्म दिया है।
इतना ही नहीं इन दिनों सौम्या अपने बेटे मिरान के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं। मम्मी सौम्या ने हाल ही में अपने बेटे के साथ एक बेहद प्यार फोटोशूट करवाया है।
इस फोटोशूट की लगभग सभी तस्वीरें बहुत प्यारी हैं जिनपर से आपको नजर हटा पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। तो आइए देखते हैं सौम्या और मिरान के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें....
सौम्या टंडन की उनके बेटे के साथ तस्वीरें बहुत प्यारी नजर आ रही हैं। वहीं हर एक तस्वीर में सौम्या के बेटे मिरान की नीली आंखे भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इन तस्वीरों को शूट कराने के लिए सौम्या और उनके फोटोग्राफर को काफी इंतजार करना पड़ा उन्होंने अपने बेटे की हर मासूमियत को कैमरे में कैप्चर करवाया है।
बेटे मिरान के सिर को सहलातीं हुई सौम्या
बेटे मिरान को सोते हुए देख मुस्कुराते हुए मॉम सौम्या
सौम्या बेटे को सोते हुए चूमतीं हुई