बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने बीती रोज अपनी शादी की खबर देकर एकदम से फैन्स को हैरान कर दिया। यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर संग सात फेरे लिए है। अपनी शादी की तस्वीर एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वहीं अब शादी के बाद यामी ने अपनी मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में यामी हाथों पर मेहंदी लगाए खिलखिलाती नजर आ रही हैं।
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें की शेयर...
शादी की फोटो शेयर फैंस के सात शेयर करने के बाद अब यामी गौतम ने अपनी मेहंदी फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं इन फोटोज के सात एक्ट्रेस ने लिखा- 'ओ मेरी प्यारी, चिंता क्यों करनी? जो तुम्हारे लिए बना है वह तुम्हें हमेशा हमेशा ढूंढ लेगा।- लल्लेश्वरी।' इनमें से एक तस्वीर में यामी गौतम आदित्य धर के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है, यामी गौतम और आदित्य धर ने एक सीक्रेट शादी रचाई है। इस कपल की शादी परिवार वाले और कुछ खास लोगों के बीच संपन हुई है। दुल्हन बनी यामी ने शादी के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। अपनी शादी में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने नजर आयी। वहीं आदित्या धर ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है और वह यामी को देख मुस्कुरा रहे हैं।
बात दें, यामी गौतम और आदित्य धर ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था। किया था जबकि यामी गौतम ने इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। माना जा रहा है कि तभी से इन दोनों के बीच दोस्ती और प्यार बढ़ा। मगर कभी भी इन दोनों ने ही अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की।
जैसे ही इस नए जोड़े ने अपनी शादी की घोषणा सोशल मीडिया पर की तो फैंस के अलावा कई सितारें दीया मिर्जा, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनल चौहान, विक्रांत मैसी जैसे कई बॉलिवुड सिलेब्स ने दोनों को शादी की बधाई दी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम जल्द ही फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में हैं।