BREAKING NEWS

विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾

रणबीर कपूर की गोद में बच्चे को देख वाइफ आलिया भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन, इंटरनेट पर हुआ वायरल

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अप्रैल में शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों की शादी के फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। शादी के बाद भले ही दोनों अपने-अपने काम में बिज़ी हो गए थे। लेकिन दोनों को जब भी साथ में देखा जाता है वो मोमेंट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है। हाल ही में दोनो की शादी को एक महीना पूरा हुआ है। जहां दोनों को एक साथ डिनर डेट पर जाते हुए स्पॉट किया गया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। और अब रणबीर कपूर का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है।

आपको बता दे, आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है। तो रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया पर ना हो लेकिन उनकी फोटोज़ और वीडियो वायरल हो ही जाती है। लेकिन अब हाल में रणबीर कपूर का एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर एक नन्हें से बच्चे को गोद में लिए नज़र आ रहें हैं। बच्चे के साथ खेलते हुए फैंस ने उन्हें पहली बार देखा है और वो उनपर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं। जिस वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। और तो और खुद उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के फैंस पेज ने अपलोड किया है। अब आलिया भट्ट ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर कर रिएक्ट किया है। आलिया ने लिखा, “ठीक है, ये वीडियो पूरी वाइब दे रहा है।” बता दें, आलिया का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर लाइक के साथ लोग कॉमेंट भी कर रहें है। एक फैन ने लिखा है, “डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं कौन क्यूट है।” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “इसने मेरा दिन बना दिया।” साथ ही कईं फैंस दिल वाले इमोजी भी भेज रहें हैं।

अगर इस वीडियो की बात करें तो, आप देख सकते हैं कि रणबीर एक बच्ची के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहें हैं। रणबीर के साथ ये क्यूट बच्चा भी बेहद खुश नज़र आ रहा है। बता दें, ये वीडियो रणबीर की फिल्म के सेट का लग रहा है। इस वीडियों में वो ग्रे टी-शर्ट और डेनिम के साथ ब्लू कैप लगाए काफी चार्मिंग लग रहें हैं।