छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। शो जैसे-जैस फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रह हैं। ऐसे में घर में और ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। वही इस हफ्ते बिग बॉस के घर में लगतार एलिमिनेशन देखने को मिल रही हैं। जहां घर से एक-एक कर कई कंटेस्टेंट घर से बेघर होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स को अब एक और झटका लग गया हैं। जिसकी चर्चा अब जोरो-शोरो से की जा रही हैं।
दरअसल बिग बॉस 16 को अपने टॉप 9 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। साजिद खान, श्रीजिता डे और अब्दु रोजिक के घर से बाहर जाने के बाद अब शो में कुल 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनके बीच ट्रॉफी के लिए जंग होने वाली है। वही सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां प्रियंका चौधरी को बिग बॉस 16 के विजेता कंटेस्टेंट के रूप में देख रहे हैं। तो वही कुछ लोग शिव ठाकरे को विनर कंटेस्टेंट की तरह देख रहे है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर होती हुई दिखाई दे रही हैं।
बता दे की सीजन 16 के तमाम कंटेस्टेंट्स मेकर्स से हर हफ्ते मोटी फीस वसूल रहे हैं, जिसमें प्रियंका भी शामिल हैं। लेकिन एक्सटेंशन के बाद एक्ट्रेस ने अपनी फीस को बढ़ा दिया है। शो को चार हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 में एक्सटेंशन के बाद प्रियंका ने अपनी फीस को डबल कर दिया है। वह पहले हर हफ्ते के पांच लाख रुपये फीस चार्ज कर रही थीं लेकिन एक्सटेंशन के बाद एक्ट्रेस की फीस 10 लाख हो गई है। इसके साथ ही प्रियंका बिग बॉस 16 की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं।
'उडारियां' फेम प्रियंका चाहर चौधरी जब से बिग बॉस 16 के घर में आई हैं,तब से एक्ट्रेस को उनके फैंस का फुल सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं। वही प्रियंका का बिग बॉस के घर में गेम भी काफी स्ट्रांग देखने को मिला था।
जहां प्रियंका हर मुद्दे पर बड़े ही बेबाक तरीके से अपने बातों को रखती हुई दिखाई दी। ऐसे में अब जब बिग बॉस फिनाले के बेहद करीब है, तो देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर कौन होगा बिग बॉस 16 के ट्रॉफी का हकदार।