छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने फैंस के लिए नए दिलचस्प मसाले लेकर हाज़िर रहता हैं। वही देश-विदेश हर जगह इस वक़्त नए साल की धूम देखने को मिल रही हैं। ऐसे में बिग बॉस का घर इस जश्न से कैसे दूर रह सकता हैं। फिर क्या बिग बॉस ने घरवालों के लिए घर में ही न्यू ईयर की पार्टी तैयार कर दी। लेकिन इस पार्टी में कुछ ऐसा भी देखने को मिल गया जो अब पूरे घर में हॉट टॉपिक बना हुआ हैं।
दरअसल बिग बॉस के घर में बीते दिन नए साल की खूब धूम दिखी जहां घर में घरवालों के साथ बाहरी ऑडियंस को भी घर में आमंत्रित किया गया था। न्यू ईयर पर जहां बिग बॉस ने घरवालों को जकूजी बाथटब का सरप्राइज दिया तो वहीं नए साल की पार्टी में एमसी स्टेन का कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें सभी घरवालों ने जमकर मस्ती। इस रैप कॉन्सर्ट में एमसी स्टेन के अलावा इक्का (Ikka) और सीधे मौत (Seedhe Maut) ने भी अपने जबरदस्त गानों से कंटेस्टेंट्स का दिल लूटा।
लेकिन अब इस पार्टी का जो सबसे टॉपिक बना हुआ है वो हैं घर के दो कंटेस्टेंट शालीन भनोट और टीना दत्ता को लेकर। दरअसल पार्टी में दोनों के बिच काफी ज्यादा नजदीकियां देखी गयी थी। पार्टी के दौरान काफी ज्यादा रोमांटिक होते हुए दिखे थे। वही अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें घरवाले टीन और शालीन के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं।
बता दें कि रैप कॉन्सर्ट के दौरान शालीन भनोट और टीना दत्ता ने रोमांटिक डांस किया था, जिसको लेकर यह दोनों ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। अब घरवाले भी टीना और शालीन के इस प्यार को धोखा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तो केवल दिखावा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना गौतम कह रही हैं, "पब्लिक के सामने यह अच्छा लगता है? अब यहां पर करो, इनको थोड़ी भी शर्म लिहाज नहीं है।"
तो वहीं साजिद खान कह रहे हैं कि यह टॉप लेवल के फ्राड लोग हैं। यह केवल नॉमिनेशन से बचने के लिए है। वहीं शिव ठाकरे शालीन और टीना के रिश्ते को लेकर कह रहे हैं, "खुद के पैर पर खुल्हाड़ी मारी है, जानबूझकर पब्लिक आई तो एकदम से पास आ गए।"
बता दे की बिग बॉस के घर में आए दिन रिश्ते बनते और टूटते हुए नजर आते हैं। वही शो से इस हफ्ते घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए विकास मानकतला की छुट्टी हो गई है।वही अब टीना और शालीन की बढ़ती नजदीकियों को दसख घरवालों के साथ-साथ बाहरी जनता भी काफी ज्यादा भड़की हुई नजर आ रही हैं।