BREAKING NEWS

गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾

फिर से ट्रोल हो रहा सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin, पाखी की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस वक्त कहानी में जमकर बवाल मचा हुआ है। लंबे समय से सई और विराट अपने खोये बेटे की तलाश में थे। वहीं, अब सई अपने बेटे विनायक की सच्चाई जान चुकी हैं और सई ने अब विराट को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया है।

सई अपने वापस अपने बेट को हासिल करना चाहती है वहीं दूसरी तरफ पाखी विनू पर अपना हक जमाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी को विनायक का सच पता चल जाएगा। सच जानने के बाद पाखी सबको अपना असली रंग दिखाएंगी।

इसी बीच सोशल मीडिया पर पाखी का एक डायलॉग वायरल हो रहा है। इस डायलॉग में पाखी अपनी तुलना मां यशोदा से कर रही है। पाखी कह रही है कि वो विनू की यशोधा मां है। हालांकि खुद को यशोधा मां बताकर पाखी बुरी तरह से फंस गई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है। इस सीरियल में विराट और पाखी का किरदार निभाने वाले नील और ऐश्वर्या किसी ना किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। ऐश्वर्या को अक्सर ही लोग उनके किरदार को लेकर ट्रोल करते हैं। वहीं अब पाखी के खुद को यशोदा मां बोलना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

इंटरनेट पर लोग लोग पूछ रहे हैं कि पाखी किस एंगल से यशोधा मां लगती है। एक यूजर ने इस बारे में बात करते हुए लिखा, पाखी ने कभी भी सई को चैन से नहीं जीने दिया। अपने पति के मरने के बाद पाखी ने विराट का पीछा करना शुरू कर दिया। जबरदस्ती विराट के बच्चे की मां बन गई।

फिर बाद में उस बच्चे पर हक जमाना शुरू कर दिया। विराट की वाइफ सई को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। अब वो खुद को यशोधा मां बता रही है। ये कहते हुए पाखी को एक बार भी शर्म नहीं आई। वहीं कुछ यूजर्स तो पाखी को बच्चा चोर बताकर ट्रोल कर रहे हैं। 

हालांकि सिर्फ पाखी को भी लोग उल्टा सीधा नहीं सुना रहे हैं बल्कि मेकर्स को भी लोगों ने खरी-खोटी सुनाई है। एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है कि मेकर्स का दिमाग खराब हो गया है। तभी तो मेकर्स पाखी को यशोधा मां बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मेकर्स पाखी की पुरानी सारी करतूतों को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि जल्द ही पाखी सई की जिंदगी को तबाह करने वाली है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई अपने बेटो को वापस लेने पाखी के पास जाएगी। मगर पाखी विनायक को देने से मना करेगी। फिर सई और पाखी के बीच कहासुनी शुरु हो जाएगी। इसी बीच पाखी अचानक सई के सिर पर बंदूक तान देगी।

तभी विराट भी वहां आ जाएगा और पाखी को रोकने की कोशिश करेगा। मगर पाखी के हाथ से गन लेने और सई को बचाने के बीच में पाखी के हाथ से बन्दूक चल जाएगी। मगर उसकी गोली किसके को जाकर लगेगी। ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। मगर खबरें है कि गोली पाखी को लगेगी और वो इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह देगीं।