बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इस समय बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का दूसरा नाम बन गए है। हाल ही में आयुष्मान की फिल्म बाला ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है और ये फिल्म आयुष्मान के करियर की लगातार सातवीं हिट है। आयुष्मान आज स्टार बन चुके है पर जब वो न्यूकमर थे तब उनकी भी काफी टांग खींची जाती थी।
हाल ही में आयुष्मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष्मान के सीनियर शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर उनकी जमकर खिंचाई करते दिखाई दे रहे है।
जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख़ और शाहिद ना सिर्फ आयुष्मान की एक्टिंग स्किल का मजाक उड़ाते नजर आ रहे है, वहीं वीडियो के आखिर में शाहरुख़ खान आयुष्मान के सिर पर बोतल फोड़ते भी दिखाई दिए।
ये वीडियो बीते कुछ साल पहले के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स सेरेमनी का है। इस अवार्ड नाईट में शाहरुख़ और शाहिद शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। होस्टिंग के दौरान दोनों इंडस्ट्री के न्यूकमर आर्टिस्टों के बारे में बात करते हुए दिखाई देते है।
इसके बाद शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर 'खूसपूस न्यूकमर केटेगरी' में टेस्ट के लिए आयुष्मान खुराना को मंच पर बुलाते है। आयुष्मान उस समय अपनी पहली हिट विक्की डोनर के बाद स्टार बने थे।
मंच पर बुलाने के बाद शाहिद और शाहरुख़ खान आयुष्मान की सिंगिंग, डांसिंग और शराबी की एक्टिंग का टेस्ट लेते है। इस दौरान सेरेमनी में मौजूद गेस्ट भी खूब हंसते हुए नजर आते है कि जभी शाहरुख़ आयुष्मान के सिर पर बोतल फोड़ देते है। शाहरुख़ के इस मजाक से वहां मौजूद हर मेहमान हैरान रह जाता है।
हालांकि ये वीडियो पूरी तरह अवार्ड नाईट के लिए स्क्रिप्टिड था पर वीडियो वायरल होने के बाद आयुष्मान के फैंस ने शाहरुख़ खान के मजाक पर नाराजगी जताते है कहा कि एक न्यूकमर के साथ इस तरह का मजाक सही नहीं है। देखिये शाहिद और शाहरुख़ के साथ आयुष्मान का ये वायरल वीडियो :