BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

'पठान' के सेट से वायरल हुई शाहरुख खान की डैशिंग फोटो, फैंस संग सेल्फी खिंचवा कर Flaunt की लंबी जुल्‍फें

सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही पिछले काफी लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाकर चल रहे हो लेकिन अब एक्टर एक बार फिर बॉलीवुड के किंग शाहरुख बडे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में स्पेन में अपनी शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर लिया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

वहीं स्पेन के अलावा इस फिल्म की शूटिंग फॉरेन के कई अन्य लोकेशन पर शूट हो चुकी है। हालांकि इस बीच एक्टर की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है। दरअसल इस तस्वीर में शाहरुख खान एक फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हुए देखे गए। फैंस के साथ ली गई इस सेल्फी में शाहरुख खान हमेशा की तरह बेहद कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। लंबे बाल और ब्लैक गॉगल में शाहरुख एक दम डैशिंग लग रहे हैं। वहीं ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में शाहरुख का स्टाइल देखते ही बन रहा है। 

यही नै फैन ने शाहरुख खान के साथ सेल्फी क्लिक कराने के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया है। जिसके बाद से ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर कोहराम मचा रही है। ऐसे में एक बार फिर लोगों में शाहरुख के प्रति उनकी दिवानी सर चढ़कर बोलने लगी है। 

एक्टर भी शेयर कर चुकें हैं पोस्ट 

गौरतलब है, पिछले दिनों 56 वर्षीय शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम हैंडल पर 8 पैक्स एब्स फ्लॉट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। अपनी इस तस्वीर को साझा करके एक्टर ने इसके साथ में लिखा था, शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे..एप्स और एब्स सब बना डालूंगा’। बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ शाहरुख के एप की काफी चर्चा हो रही है। 

वहीं फिल्म पठान की बात करें तो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पठान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग स्पेन में पूरी की है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।