बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान ऐसे ही इंडस्ट्री के बादशाह नहीं कहे जाते हैं। बल्कि शाहरुख़ हर बार कुछ ऐसा कर देते है जिससे उनकी सम्मान उनके फैंस की नजरों में और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। दरअसल ऐसी बातें हम इसलिए कर रहे है क्यों की शाहरुख़ ने इस बार भी कुछ ऐसा ही कर दिया हैं। जहां एक्टर ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए एक कैंसर पीड़ित फैन की 'अंतिम इच्छा' पूरी करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की हैं।
दरअसल शाहरुख़ अपने फैंस को कभी नारज नहीं करते हैं। यही कारन है की उन्हें दिलों का बादशाह कहा जाता हैं। फैंस के पास किंग खान को प्यार करने का सिर्फ एक रीजन नहीं है। बता दे की हाल ही में 60 साल की शिवानी चक्रवर्ती ने किंग खान से मिलने और उन्हें बंगाली खाना खिलाने की इच्छा जताई थी।
पश्चिम बंगाल की शिवानी कैंसर पेशंट हैं। उन्होंने इच्छा जताई कि मरने से पहले वह किंग खान को देखना चाहती हैं, और उन्हें टिपिकल बंगाली खाना भी खिलाना चाहती हैं। किंग खान ने भी अपने फैन की विश को पूरा किया।
Thank You #ShahRukhKhan for fulfilling a FAN's last dream, @SRKsRouter1!
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) May 23, 2023
Truly the King of hearts ❤️ pic.twitter.com/lVYTou5Ka7
शाह रुख ने न सिर्फ शिवानी की इच्छा को पूरा किया, बल्कि उनसे एक ऐसा वादा भी किया है, जिसने शिवानी की खुशी को दोगुना कर दिया होगा। एसआरके के फैन पेज ने डिटेल्स शेयर की है कि शाह रुख ने शिवानी के साथ 40 मिनट तक वीडियो कॉल पर चैट किया। इस इंटरेक्शन के दौरान, किंग खान ने उनसे यह वादा किया कि उन्हें फाइनेंशियली भी मदद करेंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि शाह रुख ने उनकी की बेटी की शादी तक अटेंड करने का प्रॉमिस किया। फैन पेज के अनुसार, शाह रुख ने ये भी वादा किया कि वह कोलकाता आकर उनके साथ फिश मील खाएंगे। बता दे की शाहरुख़ खान अक्सर ही अपनी फैंस की ख्वाहिशों को पूरा करते हुए देखे जाते हैं। और यही कारन है की शाहरुख के एक दीदार के लिए उनके फैंस लाखों की तादाद में उनका घंटो इंतजार करते हैं।