शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में फैंस ने अभी से फिल्म की एंडवास बुकिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म से किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में फैंस के बीच पठान को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
मगर शाहरुख खान अपनी मच-अवेटेड फिल्म का प्रमोशन करते नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि एक्टर सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच अब सुपरस्टार शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि वो टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे या नहीं।
हाल ही में एक बार फिर शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए #AsKSRK का सेशन किया। इस दौरान एक्टर के फैंस और यूजर्स ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे। अब एक फैन ने किंग खान से पूछा है कि वह द कपिल शर्मा शो में इस बार नजर आएंगे या नहीं।
एक फैन ने अपने कमेंट में शाहरुख से सवाल करते हुए लिखा, सर कपिल शर्मा (शो) में नहीं आ रहे हैं क्या इस बार ? अपने फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, 'भाई सीधा मूवी हॉल में आऊंगा, वहीं मिलते हैं। इससे साफ जाहिर हो चुका है कि एक्टर अपनी फिल्म पठान के लिए किसी भी प्रमोशन प्लेटफॉर्म में नजर नहीं आएंगे।
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। ये जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है जो फैंस को पसंद भी है। वहीं पठान में जॉन अब्राह्म विलेन के रोल में है और किंग खान के साथ जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आएंगे। इस फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद फिल्म को बॉयकॉट की मांग भी उठी थी। मगर फिल्म की एंडवास बुकिंग में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।