बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Shahid Kapoor और मीरा राजपूत इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे शानदार फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। इस क्यूट कपल ने हाल ही में बेटी मीशा के बाद अब अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। बता दें कि पीछले महीने 5 सिंतबर को शाहिद और मीरा की जिंदगी में बेटा जेन शमिल हुआ है।

Shahid Kapoor के फैंस भी उनकी लाइफ में आई इस खुशी से बेहद खुश हैं। यहां तक कि शाहिद ने बेहद अच्छे तरीके से ट्विटर पर बेटे के नाम से अपने फैंस तक को रूबरू भी करवाया था।

बेटे के नाम से दुनिया को रूबरू करवाने पर तब Shahid Kapoor ने लिखा था- 'जेन कपूर के आने के बाद हम अब कम्पलीट महसूस कर रहे हैं। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बेहद खुश और आभारी महसूस कर रहे हैं।' शाहिद और उनका परिवार जेन के आने के बाद काफी खुश नजर आ रहा है।
https://instagram.com/p/BngYUS4lS4p/?utm_source=ig_embedयहां तक कि उनके पिता पंकज कपूर ने भी कहा कि अब शाहिद का परिवार पूरा हो गया है। खैर, अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे Shahid Kapoor और मीरा आम जिंदगी में वापस एक्टिव हो रहे हैं। पिछले कुछ दिन दोनों के लिए घरेलू मोर्चे पर व्यस्तता भरे रहे हैं लेकिन अब दोनों डेली रुटीन में लौटते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी झलक देखने को मिली है।
https://www.instagram.com/p/BkzuIMJFQHq/?utm_source=ig_embedशाहिद-मीरा फुरसत के पल बिता रहे हैं
काफी सारी परेशानियों से दो-चार होने के बाद अब शाहिद और मीरा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है। इस वक्त पूरा परिवार भी बेहद खुश नजर आ रहा है। धीरे-धीरे Shahid Kapoor और मीरा आम जिंदगी में वापस एक्टिव हो रहे हैं।
https://instagram.com/p/Bn0fLC2lLA5/?utm_source=ig_embedइसकी एक झलक Shahid Kapoor ने इंस्टाग्राम पर दिखाई है। दोनों एक सोफे पर बैठे हुए हैं और कुछ बातें हो रही हैं जिस पर मीरा हंसती हुई नजर आ रही हैं।

