BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

शहनाज गिल को साजिद खान को सपोर्ट करना पड़ा भारी, फैंस ने कहा सिद्धार्थ होते तो कभी नहीं करते

बिग बॉस 16 का आगाज हो चूका हैं। ऐसे से इस नए सीजन में कई कंटेस्टेंट ने एंट्री ली हैं। लेकिन सीजन के एक कंटेस्टेंट को लेकर कंट्रोवर्सी काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक साजिद खान हैं। दरअसल MeToo के तहत साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड से पूरी तरह बॉयकॉट कर दिया गया था। ऐसे में अब उनके बिग बॉस में एंट्री पर खूब सवाल उठ रहे हैं। वही अब इस आग में शहनाज गिल ने घी डालने का काम किया हैं। जिसके बाद लोग अब उनको भी निशाने पर लेना शुरू कर दिए हैं और अब एक्ट्रेस को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

Sajid Khan steps down as 'Housefull 4' director over allegations of sexual  harassment - The Hindu BusinessLine

दरअसल शहनाज गिल ने बिग बॉस में साजिद खान का सपोर्ट कर दिया। शहनाज को आंख मूंदकर मीटू के आरोपी साजिद खान को सपोर्ट करने पर लोगों ने शहनाज को भी निशाने पर ले लिया।वही अब तो सिद्धार्थ के फैंस ने भी शहनाज़ को अपने निशाने पर ले लिया हैं। और एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुना दी हैं। जहां सिद्धार्थ के फैंस तो ये भी कह रहे हैं की अगर सिद्धार्थ शुक्ल आज यहां होते तो वो साजिद खान को कभी सपोर्ट नहीं करते।

Shehnaaz Gill movies, filmography, biography and songs - Cinestaan.com

 वही शहनाज गिल के सपोर्ट के बाद से एक्ट्रेस के फैंस तो उनपर आंखें मूंद साजिद खान को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन इस कारण सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के फैंस के बीच ही ठन गई है। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनके फैंस ने एक्टर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने Me Too कैंपेन और इस शब्द की गंभीरता और महत्व पर बात की थी।

Shehnaaz Gill REVEALS she calls Sidharth Shukla when she misses him; Shares  her plans of meeting the BB winner | PINKVILLA

वही इस वीडियो को शेयर कर फैंस ने यही बताने की कोशिश कि है कि अगर आज सिद्धार्थ होते तो वह साजिद खान का कभी सपोर्ट नहीं करते। 

Shehnaaz Gill talks to BK Shivani, remembers late Siddharth Shukla in the  conversation | Filmfare.com

जबकि शहनाज बिना कुछ सोचे-समझे साजिद खान के सपोर्ट में काफी-कुछ बोल गईं। जिससे अब सिद्धार्थ के फैंस शहनाज़ से काफी ज्यादा अपसेट नजर आ रहे हैं।