BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान ने मीडिया को किया इग्नोर, वीडियो पर फैंस कर रहे ऐसे कॉमेंट

बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के ताज होटल में अपनी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने चार-चांद लगा दिए। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ टीवी जगत के भी कई सितारे नजर आए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

इस पार्टी में भी शाहरुख खान मीडिया से बचते नजर आए जिसकी वजह से एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है। इससे पहले भी आलिया और रणबीर के वेडिंग रेसेप्शन में किंग खान को मीडिया से बचते देखा गया था उस दौरान तो वह अपनी कार में ही ब्लैक पर्दे लगाकर पहुंचे थे जिसे देखकर हर कोई हैरान था। फिर से एक्टर का मीडिया को इग्नोर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे। जिसका वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में बाबा सिद्दीकी और शाहरुख खान को मीडिया के सामने से गुजरते हुए देखा जा सकता है लेकिन फिर अचानक बाबा रुक जाते हैं और शाहरुख खान को भी अपने साथ खींचकर पोज देने लगते है।

बाबा सिद्दीकी के कहने पर किंग खान को भी उसी जगह रुकना पड़ता है लेकिन एक्टर जल्द ही मीडिया को पोज देने के बाद सलाम करते हुए बाबा सिद्दीकी के साथ वह आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि शाहरुख का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और कमेंट सेक्शन में लोग एक्टर के मीडिया को इग्नोर करने की वजह को लेकर कयास लगा रहे हैं।

वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि उसका मीडिया को पोज देने का मन नहीं था।' इसी तरह एक यूजर ने लिखा, 'मैं यही कहने वाला था कि शायद उसका मूड ठीक नहीं है।' एक यूजर ने इसी तरह लिखा- वह कितना असहज महसूस कर रहा है इस वक्त। दूसरे ने लिखा- उसे अब मीडिया से नफरत हो गई है

यूजर ने लिखा, 'प्राइम टाइम शोज में उसके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और अब वो नहीं चाहता है कि उसकी तस्वीरें ली जाएं। ये ठीक भी है, उनके साथ ऐसा ही बर्ताव होना चाहिए। अब वो अपनी गाड़ी में भी ब्लैक कर्टेन्स इस्तेमाल करता है।'

आर्यन ड्रग्स केस को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वो परेशान हो चुका है जिस तरह आर्यन को जेल में विजिट करते वक्त मीडिया ने उसे परेशान कर दिया था और जिस तरह की फेक और अमानवीय खबरें चलाई गईं।

वैसे पार्टी में ऑल ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान काफी रॉयल वाइब्स दे रहे थे। एक्टर ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। सलमान खान भी ब्लैक शर्ट और जीन्स में नजर आए।

इस पार्टी में संजय दत्त, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, क्रिस्टल डिसूजा, अहाना कुमरा, कृष्णा अभिषेक समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।