शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते है। जितनी पॉपुलैरिटी उन्होंने हासिल की है उसकी आधी पॉपुलैरिटी भी किसी स्टार को मिल जाये तो वो सुपरहिट बन जाए। वही बॉलीवुड के किंग खान के बच्चों की भी फैन फोल्लोविंग किसी से कम नहीं है। शाहरुख के बेटे आर्यन खान अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते है। वही, लोग उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करते देखना चाहते हैं, लेकिन अभी ये संभव नहीं है।
हालांकि, आर्यन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तो तैयार हैं, लेकिन वह कैमरे के सामने नहीं आएंगे। दरअसल, बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि आर्यन एक्टिंग नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग में दिलचस्पी रखते हैं। शाहरुख के बेटे कैमरे के सामने काम करने के लिए एक्साइटेड नहीं हैं, इसके बजाय वह ओटीटी प्लेटफॉर्म या फीचर फिल्म के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग करेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज के लिए बातचीत कर रहे हैं। वह एक फिल्म के लिए भी काम कर रहे हैं, जिसे शाहरुख खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल आर्यन की वेब सीरीज फ्लोर पर आ सकती है। खास बात यह है कि शाहरुख भी वर्षों से राइटिंग में अपना प्यार दिखाते रहे हैं, और अब उनका बेटा भी पिता के नक्शे कदम पर चलने के लिए तैयार है।
ये वेब सीरीज एक जबरा फैन की कहानी पर आधारित है। आर्यन इन प्रोजेक्ट्स पर बिलाल सिद्दकी के साथ उनके सह-लेखक के रुप में काम कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी फिल्मों में एंट्री की तैयारी कर रही हैं। वह कैमरे के सामने आने के लिए तैयार हैं। सुहाना नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज के साथ शुरुआत करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेंचर का निर्देशन फिल्म निर्माता जोया अख्तर कर रही हैं।