बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी फैमली को देखने के लिए फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। जहां सुहाना और आर्यन खान दोनों ही पैपराजी की कैमरों से बचते नजर आते है वहीं किंग खान के छोटे लाडले अबराम का पैपराजी के सामने एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।
अबराम उन स्टारकिड्स में आते है जिनकी एक झलल को कैमरे में कैद करने के लिए होड़
मची रहती है। अबराम की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है। इस
बार भी अबराम की एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखने
के बाद हर कोई अबराम की तारीफों के पुल बांध रहा है।
अबराम खान का वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान और उनके छोटे बेटे अबराम नजर आ रहे है। अबराम पहली बार अपनी मॉम के साथ उनके स्टोर पहुंचे। इस दौरान अबराम ने पहली बार पैपराजी को पोज भी दिए।
वीडियो में अबराम कैमरे में स्माइल करते हुए पोज देते नजर आ रहे है। इस दौरान अबराम को हाथ उठाकर पोज देने को कहा जाता है जिस पर स्टार किड शरमाते हुए अपना हाथ नीचे कर लेते है। इस वीडियो में अबराम काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
इस वीडियो को फैंस काफी तेजी से फैला रहे है और इस क्लिप को काफी पसंद भी किया जा रहा है। साथ ही वीडियो में अबराम की मासूमियत देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। शाहरुख खान के लाडले की इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं किसी ने कहा कि वो बड़ा हो गया है।
एक यूजर ने तो अबराम की तुलना किंग खान से करते हुए लिखा कि वो लिटिल शाहरुख हैं। साथ ही स्टार किड होने
के बावजूद अबराम के इस स्वीट बिहेवियर ने तो पैपराजी से लेकर फैंस तक सबका दिल जीत
लिया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा कि उनमें स्टार किड वाला एटीड्यूड बिल्कुल भी
नहीं है।
जहां एक तरफ अबराम ने अपनी क्यूटनेस से सबको सबका फैन बना लिया है वहीं दूसरी
तरफ उनकी बहन सुहाना खान भी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है।
सुहाना खान की पहली फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया
गया है। जिसे देखने के बाद दर्शक सुहाना को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हो
गए है।