Shahrukh की ‘Jawan’ का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस बजा डंका, विदेशों में भी बटोर रही है नोट

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार जवान ने दूसरे दिन कुल 53 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 127.50 करोड़ हो गया है। जिसमें हिंदी भाषा का 47 करोड़ है। हालांकि यह आंकड़ा 50 करोड भी होने की संभावना है फिल्म ने अपने 2ND Day पर 200 करोड़ से भी ज़्यादा का बिसनेस कर लिया है। बता दें की इतनी जल्दी ये आंकड़ा पार करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन गयी है।
Shahrukh की ‘Jawan’ का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस बजा डंका, विदेशों में भी बटोर रही है नोट
Published on

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म Jawan इस वक़्त है सिनेमाघरों में और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े जा रही है। शाहरुख़ खान के फैंस के काफी लम्बे इंतेज़गर के बाद फाइनली जवान अब सिनेमागारो में लग गयी है और इतने लम्बे इंतज़ार के बाद आई फिल्म देश भर में जवान को ले कर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है, और हो भी क्यों ना ? इतने लम्बे इंतज़ार के बाद शाहरुख़ के फैंस फाइनली उनकों थिएटर में देख पा रहे हैं। लेकिन मानने वाली बात ये हैं कि शाहरुख़ ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया।

शाहरुख़ अपने फैंस के लिए एक काफी मीनिंगफुल फिल्म ले कर आये हैं जिसमें एक्शन ,ड्रामा के साथ सोसाइटी के लिए एक डीप मैसेज भी छुपा हुआ है और शाहरुख़ अपने ऑडियंस के उम्मीदों पर खरा उतरे हैं । इन्हीं सभी फैक्टर्स को देखा जाये तो शाहरुख़ की फिल्म जवान इस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कर कमाई कर रही है।

एटली कुमार की पहली बॉलीवुड डायरेक्टोरियल मूवी 'जवान' ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, दूसरे दिन बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए फिल्म ने पहले दिन से और भी बेहतरीन कमाई कर ली। किंग खान का सिर्फ भारत में ही नहीं, भारत के बाहर भी जबरदस्त क्रेज है। बता दें कि पहले दिन के कलेक्शन के अनुसार नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।इसमें फिल्म ने यूएसए के 676 लोकेशन्स से 8.51 करोड़ और कनाडा के 86 लोकेशन्स से 2.78 करोड़ बटोरे हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.29 करोड़ हो गया है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार  जवान ने दूसरे दिन कुल  53 करोड़ की कमाई की है।  जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 127.50 करोड़ हो गया है। जिसमें हिंदी भाषा का 47 करोड़ है। हालांकि यह आंकड़ा 50 करोड भी होने की संभावना है फिल्म ने अपने 2ND Day पर 200 करोड़ से भी ज़्यादा का बिसनेस कर लिया है। बता दें की इतनी जल्दी ये आंकड़ा पार करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन गयी है। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com