BREAKING NEWS

दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾

सिद्धार्थ की मौत के बाद से गायब है शहनाज गिल, कब शुरू करेंगी दिलजीत दोसांझ के साथ शूटिंग?

टीवी दुनिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी सिडनाज़ अब टूट चुकी है। वही, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल पूरी तरह टूट गई हैं। सिड को गुज़रे हुए 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन लोगों को अब तक शहनाज की एक झलक देखने को नहीं मिली है, मानो शहनाज ने ख़ुद को घर में कैद कर लिया है। एक्ट्रेस की ये हालत देखकर सभी को उनकी चिंता हो रही हैं, ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि शहनाज कब से काम पर वापस लौटेंगी। शहनाज का हर फैन उनकी एक झलक देखनेे के लिए तरस गया है और उन्हें फिर से काम करते देखना चाहता है।

शहनाज इन दिनों दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, लेकिन सिड के निधन के बाद से शहनाज शूटिंग पर नहीं लौटी हैं। इस बारे में अब फिल्म के डायरेक्टर ने बात की है। मीडिया से बात करते हुए डायरेक्टर दिलजीत ठिंड ने बताया है कि शहनाज का इंतज़ार सभी लोग कर रहे हैं उम्मीद है वो जल्द सेट पर लौट आएंगी।

मीडिया से बात करते हुए दिलजीत ने कहा, ‘हम उसके रिकवर होने और इतने बड़े नुकसान से ऊबरने का इंतज़ार कर रहे हैं। 15 सितंबर को लंदन में हमें गाने की शूटिंग करनी थी, लेकिन ये नहीं हो सका। अब हम जल्द ही नई डेट फाइनल करेंगे और हम चाहते हैं कि शहनाज अब इसका हिस्सा बनें क्योंकि वो फिल्म का हिस्सा हैं। मैं शहनाज़ के मैनेजर के टच में हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द हमसे कॉन्टेक्ट करेंगी’।