BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

पीले रंग के लहंगे में शहनाज गिल दिखी बेहद खूबसूरत, लेटेस्ट तस्वीरों ने ढाया कहर

टीवी शो से मशहूर हुई शहनाज गिल के चाहने वालों की आज कोई कमी नहीं है। फैंस एक्ट्रेस को हमेशा खुश देखना पसंद करते हैं। ऐसे में काफी लम्बे समय बाद शहनाज गिल के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिली है। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं। हालांकि, इस मुश्किल समय में  शहनाज गिल के साथ उनके चाहने वाले मजबूती से खड़े रहें।

काफी महीनों बाद अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी लाइफ में नॉर्मल होती दिख रही हैं। हाल ही में शहनाज गिल   के चेहरे पर काफी लंबे वक्त बाद खुशी देखने को मिली जिसे देखकर फैंस भी खुश हुए साथ ही एक्ट्रेस द्वारा पोस्ट की गई लेटेस्ट तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।  शहनाज गिल ने लहंगे में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

पीले लहंगे में दिखी प्यारी... 

अपने करीबी दोस्त और एक्टर  सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से पिछले कुछ महीनों से परेशान चल रही शहनाज गिल अब सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे एक्टिव हो रही हैं। इस बीच  हाल ही में शहनाजने अपने इंस्टाग्राम पर  येलो रंग के सीक्वेंड लहंगे में कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें उनका लुक देखने को बनता है।

अपनी इन नई तस्वीरों में शहनाज गिल पीले रंग के लहंगे में गजब के पोज देते हुए नजर आ रही हैं। अपने इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने  ब्लू और पिंक रंग का दुपट्टा पहना हुआ है। उसके साथ शहनाज ने गले में चोकर नेकलेस और कानों में टॉप्स पहने हुए है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने लिखा, 'कैसा रहा आपका दिन??

शहनाज गिल के ओवरआल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस एंब्रॉयडरी वाला लहंगा-चोली पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक के लिए लाइट और नेचुरल अंदाज वाले मेकअप को चुना था। पीले रंग के खूबसूरत लहंगे के साथ गुलाबी आईशैडो वाकई में शानदार लग रहा है। वहीं बिग बॉस फेम ने अपने लुक को एक खूबसूरत गोल्डन नेकलेस और कुछ रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।

 

फैंस ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर लुटाया प्यार 

शहनाज गिल की ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा,  दिन तो बहुत ही खूबसूरत था, लेकिन आप उससे भी ज्यादा खूबसूरत हो। दूसरे ने लिखा, कितनी प्यारी लग रही हो बेबी। खास बाद देश से ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस को भी एक्ट्रेस का ये लुक बेहद कमाल का लग रहा है। 

गौरतलब है, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल पब्लिक प्लेस पर कम नजर आने लगी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने फिर एक बार अपने काम पर वापसी कर ली है। ऐसे में एक्ट्रेस अब रियलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ में नजर आएंगी, जिसके प्रोमो वीडियो में शहनाज गिल फिल्म ‘शेरशाह’ का हिट सॉन्ग ‘रांझा’ गाती हुई नजर आ रही हैं।