शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगो से खूब प्यार मिला है। शहनाज गिल ने अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद फैंस उन्हें और उनके इस अंदाज को देखने के लिए तरस गए थे। अगर शहनाज कहीं नजर भी आती हैं तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट जैसे गायब सी हो गई थी। हाल ही में शहनाज गिल को अपने मैनेजर की सगाई में डांस करते हुए देखा गया। जिसके बाद उसकी वीडियो तेजी से वायरल हुई।
फैंस इस बात से बेहद खुश नजर आए, लेकिन तभी बिग बॉस 13 के दूसरे कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज ने उन्हें लेकर ट्वीट कर दिया। जिसके बाद फैंस ने आसिम रियाज को जमकर फटकार लगाई। शहनाज की डांस वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद आसिम रियाज ने शहनाज गिल को लेकर तंज करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'कुछ डांसिंग क्लिप देखीं, लोग कितनी जल्दी अपनो को भूल जाते हैं, क्या बात है...क्या बात है?'
रियाज के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उनकी जमकर फटकार लगाई है एक के बाद एक यूजर्स ने आसिम रियाज को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दी। आसिम रियाज के इस ट्वीट को करने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'अगर ये शहनाज गिल के लिए है तो बस आसिम के लिए बुरा लग रहा है, सबसे पहले उसे किसी को जज करने का कोई अधिकार नहीं हैं क्या शहनाज की कोई जिंदगी नहीं बची है? वह वही करेंगी जिससे उसे खुशी मिलती है। आसिम रियाज पर शर्म आती है।'Just saw few dancing clips … seriously people get over loved ones so soon 👏
— Asim Riaz (@imrealasim) December 27, 2021
Kya baat
kya baat..…. #Newworld
इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फालतू। अगर कोई फिर से सामान्य जिंदगी जीने लगा है तो इसके ये मतलब नहीं है कि वो उस इंसान को भूल गया है। ये उसका नुकसान था, समझना चाहिए कि कोई कैसे अपने दुख को संभाल रहा है। किसी को भी ऐसे जज नहीं करना चाहिए कि उसे कैसे जीना होगा। उनके जीवन पर ट्वीट करते हुए कृपया समझ रखें।'