बी टाउन की दो चुलबुली हसीनाएं मिले और धमाल ना हो तो ऐसा हो नहीं सकता ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शहनाज गिल और सारा अली खान का लेटेस्ट विडियो कह रही है। हाल ही में शहनाज गिल के शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में सारा अली खान को देखा गया।
‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में आई सारा और शहनाज का वीडियो इन दोनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे यूजर्स काफी पसंद भी करते दिखाई दे रहे है। शहनाज गिल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है पीछे बैठी सारा को बुलाने के लिए शहनाज ‘नॉक नॉक’ करती हैं।
इसपर सारा गाना गाने लगती है ‘कुंडी मत खटकाओ राजा सीधे अंदर आओ राजा’ जिसके बाद शहनाज पर्दा लगाकर सारा को किस करने लगती है और पर्दे से बाहर निकलते ही शहनाज कहती है उनकी लिपस्टिक खराब हो गई जिसके बाद सारा शॉक्ड रह जाती है।
बता दे इस दौरान सारा अली खान ने पिंक कलर की वन शोल्डर थाई हाई स्टिल ड्रेस पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है तो वही शहनाज गिल ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वो काफी स्टनिंग दिखाई दे रही है। दोनो ने न्यूड मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है।
बताते चले सोशल मीडिया पर आई इस वीडियो को फैंस काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं और जैसे ही सोशल मीडिया पर दोनो का ये वीडियो सामने आया तो एकदम वायरल होता नजर आया जिसमें उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।