BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾

भाई शहबाज संग गणपति बप्पा का दर्शन करने पहंची Shehnaz Gill, सिद्धार्थ भी दिखें साथ-साथ..!

शहनाज गिल अपने भाई शहबाज संग मुंबई के लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडीयोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहबाज लगभग सभी जगह शहनाज के साथ दिखाई पड़ते हैं। दोनों भाई-बहन ने गणपति बप्पा का दर्शन किया। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस को सिद्धार्थ की याद आने लगी। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर सिद्धार्थ को हमेशा शहनाज के साथ बता रहे हैं। आइए जानते है कि ऐसा क्या था इस वीडियो में।

सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और शाहबाज बदेशा की कई फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में शहनाज को येलो कलर के खूबसूरत सूट और पलाजो में देखा जा सकता है। शहनाज के सूट पर खूबसूरत डिजाइन है। हाथों में सिल्वर चूड़ियां, कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने शहनाज काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने माथे पर काली बिंदी भी लगाई हुई है।

Shehnaaz Gill Seen Touching Sidharth Shukla's Tattoo During Lalbaugcha Raja  Visit; Fans in Tears

बता दें कि गणपति बाप्पा से मुलाकात के दौरान शहनाज गिल के साथ उनके भाई शाहबाज तो थे ही, साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला भी थे। दरअसल में सिद्धार्थ के निधन के बाद शाहबाज ने उनके चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया था। ऐसे सिद्धार्थ शुक्ला शाहबाज की जिंदगी के साथ-साथ उनके शरीर का हिस्सा भी हमेशा के लिए बन गए थे। लाल बाग के राजा के दर्शन के दौरान पैपराजी की नजर शाहबाज के इसी टैटू पर पड़ी।


सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो वायरल हो रही है। शहबाज का टैटू देख फैंस इमोशनल हो गए है। फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि वह इसे ऐसे पकड़ रही है जैसे वह सिद्धार्थ का हाथ पकड़ रही हो। फैंस शहनाज-शहबाज की इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।


शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। शहनाज, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अहम रोल निभाती नजर आने वाली हैं। इशके अलावा वह संजय दत्त के अमेरिका टूर पर भी उनके साथ गई थीं। इस टूर पर अरशद वारसी भी गए थे।