बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी वैसे तो अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। लंबे वक्त तक बड़े पर्दे से दूर रहने वाली शिल्पा को इस वक्त एक के बाद एक फिल्म के ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म निकम्मा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इसके अलावा योगा गर्ल शिल्पा एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फॉर्स में दिखाई देने वाली हैं। अब खबर है कि एक्ट्रेस ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में काम करने से इंकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते अपने 2 के ऑफर को ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि अपने के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अभिनेत्री से संपर्क किया था लेकिन अपनी डेट डायरी में फिल्म को फिट नहीं कर सकीं। और उन्हें इस अपने के सीक्वल से हाथ धोना पड़ गया।
बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई 'अपने' में शिल्पा ने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म की स्टोरी फैंस को काफी पसंद आई थी। इसलिए फिल्म मेकर्स अपने 2 में एक बार फिर शिल्पा को कास्ट करने का मन बना रहे थे लेकिन रोहित शेट्टी की वेब सीरीज को डेट्स देने के बाद शिल्पा शेट्टी ने 'अपने 2' को करने से मना कर दिया है।
'अपने 2' में धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और करण देओल स्टारर एक फैमिली ड्रामा है। कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी का काम पूरा हो चुका है और डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार है। इस फिल्म के अलावा सनी अपनी सुपरहिट फिल्म गदर 2 में भी नजर आने वाले हैं।