शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अपने पहले हीरो शाहरुख खान को कॉपी करती नजर आई हैं। अपने लेटेस्ट पोस्ट में शिल्पा ने शाहरुख खान के आइकॉनिक सीन की नकल की है, जिसमें ऐक्टर हेलिकॉप्टर से उतरकर घर के अंदर की ओर दौड़ते नजर आते हैं। शिल्पा भी शाहरुख की तरह ही ब्लैक आउटफिट में हेलिकॉप्टर से उतरती नजर आ रही हैं।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के आइकॉनिक हेलीकॉप्टर सीन को रिक्रिएट करते हुए नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम रील में, जिसे स्लो मोशन में शूट किया गया है। फिल्म के इस सीन में शाहरुख सीन एक हेलीकॉप्टर से उतरते हैं और स्लो मोशन में भागते हैं। शिल्पा भी वैसे ही एक हेलीकॉप्टर से नीचे उतरती हुई दिखाई दे रही हैं और एक शख्स उनके लिए हेलीकॉप्टर का दरवाजा खोलता है।
शिल्पा शेट्टी ने इस सीन के लगभग सभी एलिमेंट्स की नकल की है। शाहरुख खान की तरह वह ऑल ब्लैक लुक आउटफिट में थीं और चश्मा भी लगा रखा था। हेलीकॉप्टर के स्टैंड पर एक पैर और एक हाथ दरवाजे के किनारे को पकड़े हुए, वह बाहर कूदती हैं। जिस तरह ‘राहुल’ घर लौटकर खुश थे, उसी तरह शिल्पा भी उत्तराखंड के मसूरी से छुट्टियां मनाकर लौटीं।
शिल्पा ने लिखा है, 'घर लौटने की वह फीलिंग अद्भुत होती है, जिसका कोई जोड़ नहीं। हम सबसे कहीं न कहीं थोड़ा सा K3G जरूर होता है।' इस रील में उन्होंने करण जौहर को भी टैग किया है। याद दिला दें कि शिल्पा की पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ ही थी। फिल्म 'बाजीगर' में दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था।
शिल्पा शेट्टी के रिक्रिएट वीडियो को अब तक लगभग 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। करण जौहर ने कई ताली बजाने वाले इमोजी कमेंट करके शिल्पा की तारीफ की। फैंस और फॉलोअर्स ने भी वीडियो की सराहना करते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं। बता दें कि फिल्म कभी खुशी कभी गम ने हाल में ही अपने 20 साल पूरे किए हैं।