बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके से मुंबई की तुलना की थी। कंगना के इस बयान के बाद काफी बवाल मच गया था। कंगना के इस बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जवाब दिया था।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो कंगना के इस विवादित बयान के बाद वायरल हो रहा है। उस वीडियो में कंगना के पोस्टर को कुछ महिलाएं चप्पलों से पीटती दिखाई दे रही हैं। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
शिल्पा ने लिखा, औरत ही औरत की दुश्मन। इन औरतों को कितने पैसे मिले ये शर्मनाक काम करने के लिए?घर में यही औरतें पति से मार खाती होंगी, उसी का फ्रस्ट्रेशन इस पोस्टर पर निकाल रही हैं।
View this post on Instagram
बवाल मचा था कंगना के पीओके वाले वयान पर
हालांकि कंगना भी अपने पोस्टर पर चप्पलें ऐसे बरसते देख बहुत भड़कीं थीं। दरअसल शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कंगना के पीओके वाले बयान के बाद विरोध प्रदर्शन एक्ट्रेस के खिलाफ किया था। उसी दौरान चप्पलों से पिटाई कंगना के पोस्टर पर कार्यकर्ताओं ने की थी। कंगना ने भी इस प्रदर्शन का वीडियो रीट्वीट किया था और लिखा था, सुशांत और साधुओं के मर्डर के बाद अब प्रशासन को लेकर मेरी राय की वजह से मेरे पोस्टर्स को चप्पल से मारना,लगता है मुंबई खून की आदी हो गई है।
After Sushant and Sadhus murder now beating my posters with chappals for my opinions on administration, it seems Mumbai is addicted to blood🙂 https://t.co/dWRSnL6NCE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से मुंबई की तुलना कंगना रनौत ने की थी। उसके बाद ही नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। संजय ने बयान में कहा था कि, अगर कंगना को मुंबई पुलिस से इतना ही डर लगता है तो कभी मुंबई नहीं उन्हें आना चाहिए।
![]()