शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। एक्ट्रेस काफी समय बाद फिर से टीवी स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। लेकिन इससे भी शॉकिंग बात ये है कि शिल्पा ने शुभांगी अत्रे को एक शो में रिप्लेस कर दिया है। आपको बता दे, शिल्पा को शुभांगी कई शोज में रिप्लेस कर चुकी है। सबसे पहले 'चिड़िया घर' में जब शिल्पा की एग्जिट हुई तब उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ली थी।
इसके बाद 'भाभी जी घर पर है' में भी अंगूरी भाभी का किरदार डेढ़ साल तक शिल्पा शिंदे ने निभाया था। लेकिन चैनल और मेकर्स से हुए विवादों के बाद शिल्पा ने ये शो छोड़ दिया और उनका अंगूरी भाबी का किरदार भी शुभांगी अत्रे को ही ऑफर हुआ।
हालांकि अब पहली बार शिल्पा शिंदे, शुभांगी को रिप्लेस करती हुईं नजर आ रही हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे है कि शिल्पा दुबारा 'भाभी जी घर पर है' में वापसी करने वाली है तो आपको बता दे, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। बल्कि ये सब तो रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में हुआ है। दरअसल, शुभांगी झलक के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनने की तैयारी में थी, हालांकि अपनी चोट के कारण वो शो से बाहर हो गई हैं।
वही अब शिल्पा शिंदे उनकी जगह लेने जा रही हैं। आपको बता दे, इससे पहले शिल्पा बिग बॉस 11 जीत चुकी है और उनकी फैन फोल्लोविंग देखकर लगता है कि वो ये शो भी जीत सकती है। खैर अभी तो शो शुरू भी नहीं हुआ ऐसे में विनर कौन बनेगा? कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
लेकिन ये तो साफ़ है कि सोशल मीडिया पर शिला शिंदे के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं क्योंकि उनके पास सेलिब्रेशन के दो कारण है। एक उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस टीवी पर नए रियलिटी शो के साथ कमबैक कर रही है और दूसरा शुभांगी को शिल्पा ने रिप्लेस किया है।