छोटे पर्दे पर ऐसे भी कई स्टार्स है जो हर किरदार को अच्छे से निभाते है लेकिन जब बात इंटिमेट सीन की हो तो उस समय ज्यादातर स्टार्स 'ना' में जवाब देना पसंद करते है। वही कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो इंटिमेट सीन करने के लिए राजी हो जाते है पर पर उनकी एक लिमिट होती है जिसको वो क्रॉस नहीं करना चाहते।
ऐसे में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी इंडस्ट्री में वो एक्ट्रेस है जो इंटिमेट सीन के लिए राजी तो हो गई है पर उनकी अपनी लिमिट्स है जिसको वो क्रॉस नहीं करना चाहती है, तो चलिए जानते है शिवांगी जोशी ने इंटिमेट सीन करने के लिए क्या लिमिट्स रखी है।
बता दे, शिवांगी जोशी ने कम उम्र में छोटे पर्दे पर कदम रखा और उन्होंने अपने करियर की शरुवात स्टार प्लस के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी जिसके बाद उनको खतरों के खिलाडी सीजन 12 में भी देखा गया था। बता दे, एक्ट्रेस ने कई शोज में काम किया है लेकिन कभी उन्हें इंटिमेट सीन करते नहीं देखा गया है।
हाल ही में एक्ट्रेस से पुछा गया क्या वो इंटिमेट सीन करने में कंफर्टेबल हैं तो एक्ट्रेस ने तुरंत हामी भर दी थी। दरअसल एक्ट्रेस शुभांगी जोशी से पूछे गए इस सवाल ने एक्ट्रेस ने जवाब में कहा ये डिपेंड करता है आपको क्या प्रोजेक्ट मिला है और एक एक्टर होंने के नाते आपको अपने कंफर्ट जोन से बहार निकलना होता है।
मैं ये करने के लिए तैयार हूं लेकिन एक लिमिट है, जो शायद मैंने अपने लिए सेट पर भी रखी हुई है और मैं उस लिमिट को क्रॉस करने के लिए अभी तैयार नहीं हूं। फ़िलहाल शिवांगी जोशी शालीन के शो बेकाबू में नजर आ रही है और इस शो में वो पारी कर किरदार निभाती नजर आ रही है जिसे कुछ समय पहले किडनी इन्फेक्शन हुआ है।