टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को लेकर रोज़ नई- नई खबरे सामने आ रही है। इस वक़्त ये कहा जा रहा है कि इस शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होने वाली है। दरअसल, इस शो को मेकर्स टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर लाना चाहते हैं और इसी वजह से मेकर्स गेम में कई बड़े टविस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।
दावा किया जा रहा था कि टीवी के पॉपुलर एक्टर शिविन नारंग बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं, जो तेजस्वी प्रकाश के काफी अच्छे दोस्त हैं। वहीं, अब शिविन नारंग ने इन सब खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल, शिविन नारंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह बिग बॉस 15 में नहीं आ रहे हैं।
शिविन नारंग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफ- साफ बता दिया कि वह बिग बॉस 15 में एंट्री नहीं ले रहे हैं। शिविन ने लिखा, 'मेरी जानकारी में आया है कि इस साल बिग बॉस 15 में मेरी एंट्री को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। मैं अफवाहें उड़ाने वालों और शो की ऑडियंस को बताना चाहूंगा कि मैं इस शो में नहीं आ रहा हूं। सभी कंटेस्टेंट्स को मेरी शुभकामनाएं।' शिविन नारंग के इस पोस्ट ने दर्शकों का दिल जरूर तोड़ दिया होगा क्योंकि फैंस शिविन के एंट्री को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे।
शिविन नारंग और तेजस्वी प्रकाश काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों एक साथ म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं और उनकी वीडियो को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद दिया शा। ऐसे में फैंस देखना चाहते थे कि क्या शिविन के आने पर तेजस्वी और करण कुंद्रा के रिश्ते पर कोई असर पड़ता है या नहीं।
शिविन नारंग की तरह कुछ और सेलेब्स के नाम वाइल्ड कार्ड के लिए सामने चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो में मूस जट्टाना, विधि पांड्या, करण नाथ, पारस छाबड़ा और डोनल बिष्ट एंट्री कर सकते हैं।