‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के सारे शोज हुए कैंसिल, दर्शकों की डिमांड पर सिनेमाघर मालिक दिखा रहे हैं ये फिल्म

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ लोगों को अपनी तरफ खींच नहीं पा रही है जिसके चलते सिनेमाघरों के मालिक इन फिल्मों को शोज कैंसिल कर रहे हैं। दोनों फिल्मों के शोज कैंसिल होने से स्क्रीन खाली हो गए हैं। इन स्क्रीन पर किसी दूसरी फिल्मों को रिलीज करना पड़ा।
‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के सारे शोज हुए कैंसिल,  दर्शकों की डिमांड पर सिनेमाघर मालिक दिखा रहे हैं ये फिल्म
Published on

बॉलीवुड सुपरस्टार
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन बीते गुरुवार
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मगर दोनों ही फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस
करने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से
पिट गई है। इतना ही नहीं ये दोनों फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच भी नहीं
पा रही है और इस वजह से
सिनेमाघरों के
मालिक इन फिल्मों के शोज कैंसिल कर रहे हैं।

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शोज कैंसिल होने से स्क्रीन खाली हो गए थे।
स्क्रीन खाली होने से हो रहे नुकसान के चलते सिनेमाघरों मालिक ने ये कदम उठाया है
कि वह खाली स्क्रीन रखने की जगह किसी दूसरी फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। ऐसे
में लोगों की डिमांड पर सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म
'जुग जुग जियो' स्क्रीन पर जगह दी है।

बता दें कि फिल्म
जुग जुग जियो को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।
राज मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण
धवन
, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर हैं। यह फिल्म ओटीटी
प्लेटफार्म पर पहले ही रिलीज हो चुकी है।

वहीं जुग जुग जियो के अलावा कुछ स्क्रीन पर 'एक विलेन रिटर्न्स' को भी रिलीज किया गया है। ये फिल्म बीती 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई
थी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी अहम रोल
में है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म
है।

वहीं इस बारे में बात करते हुए जी7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के
कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने कहा
, 'कोई सुधार नहीं हुआ है।
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जनता क्या चाहती है। दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं
और अलग-अलग तरह के दर्शकों को आकर्षित करती हैं। दोनों फिल्मों में बड़े स्टार हैं
फिर भी लोग फिल्में देखने नहीं आ रहे हैं।
'

दरअसल, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के टीजर रिलीज के साथ ही इसका विरोध शुरु
हो गया था जो फिल्म की रिलीज तक बढ़कर सड़कों तक पहुंच गया। इसी के चलते फिल्म के
बायकॉट की मांग उठी थी। वहीं अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन को लेकर भी विरोध
देखने को मिल था। इसी के चलते दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित
हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com