BREAKING NEWS

अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾

श्रुति हासन आर्थिक तंगी के चलते कोरोना महामारी में भी काम करने के लिए हुई तैयार, घर की EMI बनी वजह

देश में तेज़ी से फैलते कोरोना वायरस ने सभी की ज़िन्दगी पर गहरा असर डाला है। हर कोई किसी न किसी तकलीफ से गुज़र रहा है। कोई अपनों को खो रहा तो कोई ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए तरस रहा है। इस महामारी से न सिर्फ लोग मर रहे हैं, बल्कि बहुत से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है। अक्सर लोग बाहर निकलने वालो पर भड़कते है लेकिन कुछ लोगो के लिए बाहर जाकर अपनी रोजी रोटी कमाया बहुत ज़रूरी हो गया है। 


लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कोरोना संकट में भी काम करने के लिए तैयार है। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल है। अब खबर आई हैं की साउथ सुपरस्टार एक्टर कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन को इस महामारी में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए काम करना पड़ रहा है। श्रुति हासन ने हाल ही में इस बात पर खुलकर बात की है कि इस मुश्किल समय में काम करना कैसा है और वो महामारी के बावजूद काम क्यों कर रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से ही वो इस महामारी के बीच भी शूटिंग करने को तैयार हैं। श्रुति हासन का मानना है कि उन्हें काम पर वापस जाना है क्योंकि वो छिपकर महामारी खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकतीं।


श्रुति हासन ने हाल ही में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। श्रुति हासन ने कहा, 'बिना मास्क के सेट पर रहना बहुत डरावना है। मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन हम काम पर वापस जाना चाहते हैं क्योंकि मेरे साथ हर किसी की तरह आर्थिक परेशानियां हैं। जब शूटिंग की तैयारी होती है, तो मैं बाहर जाना चाहती हूं, क्योंकि मेरे पास शूटिंग पूरी करने के साथ बाकी प्रोफेशनल कमिटमेंट भी हैं, जिन्हें मुझे पूरा करने की जरूरत है। हम अलग-अलग रुपये कमाते हैं, लेकिन हम सभी के पास भुगतान करने के लिए बिल हैं और इसलिए मुझे काम पर वापस जाना होगा।' श्रुति हासन ने कहा है, 'मेरी अपनी सीमाएं हैं। मेरे पास मेरे डैडी या मम्मी मेरी मदद करने के लिए नहीं हैं।'


श्रुति हासन ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें आर्थिक तंगी से क्यों जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी से पहले उन्होंने अपने लिए घर खरीदा था। जहां वो अपने परिवार से अलग रहती हैं, इसलिए फिलहाल श्रुति हासन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं एक्ट्रेस ने भगवान का इसलिए आभार व्यक्त किया है कि उन्हें केवल अपनी ईएमआई बिलों का भुगतान करना है जबकि आज के समय में ऐसे भी लोग हैं जिनके पास खाना और दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।