बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है जिनके फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान की दीवानगी का कोई हिसाब नहीं है आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सभी सलमान के फैन है। दुनियाभर में सुपरस्टार के चाहने वालों की कोई नहीं है।
भले ही सलमान खान अभी तक सिंगल हैं लेकिन फीमेल के बीच उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां बेताब रहती हैं। एक्टर के पोस्टर्स और उनसे जुड़ी चीजों को फैंस आज भी अपने पास संभाल कर रखते हैं। मगर क्या आपको पता है कि सलमान खान सिर्फ आम जनता के लिए नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर की लाडली के भी क्रश हुआ करता थे।
हम बात कर रहे हैं अपनी दमदार आवाज और अभिनय के दम पर सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की। अमिताभ बच्चन की बेटी बेटी श्वेता बच्चन हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रही हैं। मगर वो मम्मी-पापा दोनों ही इतने बड़े स्टार थे कि श्वेता अक्सर उनके साथ फिल्म सेट पर जाया करती थीं।
इस दौरान श्वेता की कई स्टार्स से मुलाकात भी हुई। मगर श्वेता बच्चन का दिल बॉलीवुड के प्रेम यानि सलमान खान ने जीता। जी हां इस बारे में श्वेता बच्चन नंदा ने खुद एक पॉपुलर टॉक शो में खुलासा किया था। जब श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ फेमस फिल्म मेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची।
इस दौरान करन ने रैपिड फायर राउंड में श्वेता से सवाल किया था कि वो हॉटनेस के मीटर में किस स्टार को क्या रैंक देंगी... सलमान, शाहरुख, ऋतिक और अजय। करण के इस सवाल को सुनते ही श्वेता की जुबान पर सबसे पहला नाम सुपरस्टार सलमान खान का आया था। श्वेता का जवाब सुनते ही करण ने भी छूटते ही उनसे दूसरा सवाल पूछा कि 'सलमान तुम्हारा टीनएज क्रश भी था?'
करण के इस सवाल के बाद श्वेता ने सलमान को लेकर अपनी दीवानगी को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि अभिषेक भाई मेरे लिए वो कैप लेकर आए थे जो सलमान ने 'मैंने प्यार किया' में पहनी थी। उस कैप को मैं अपने साथ लेकर सोया करती थी। इसी के साथ श्वेता ने कहा था कि जब वो बोर्डिंग स्कूल में थीं तो उस समय स्कूल में फिल्म देखना अलाउड नहीं होता था। तब मैंने पूरी फिल्म एक टेप रिकॉर्डर मं रिकॉर्ड कर ली और रोज इस फिल्म के डायलॉग सुना करती थी।